ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

संगम, बलुआघाट, शंकरघाट, शिवकुटी, फाफामऊ में हजारों सुहागिनों ने दिया उगते सूरज को अर्घ्य

प्रयागराज: डाला छठ का क्रेज और इस पर्व के प्रति आस्था अब संगम नगरी में भी बढ़ रही है। रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूजा-अर्चना करतीं व्रती महिलाएं।डाला छठ पर प्रयागराज में गंगा, यमुना किनारे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 3 बजे से ही सुहागिनें और उनके परिजन सिर पर दऊरा लिए संगम, बलुआघाट, शंकरघाट, फाफामऊ, शिवकुटी में गंगा किनारे घाटों पर जाते देखे गए। व्रती महिलाएं समूह में छठ गीत उगा हे सूरज देव भोर भिनसरवा,उगा हे सूरज देव भोर भिनसरवा, अरघ के रे बेरवा हो पूजन के रे बेरवा हो गाते गुनगुनाते दिखीं। लाखों कदम गंगा और यमुना घाटों की ओर जाते देखे गए।संगम पर रविवार की शाम सूर्य देव के डूबने का इंतजार करतीं व्रती सुहागिनें।उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीषशनिवार को खरने के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ। पिछले 8 साल से छठ का व्रत रखने वाली और अरैल क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचीं सविता सिंह ने बताया कि रविवार को कमर भर पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया है। आज हमने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने पति, पुत्र, परिवार, देश और समाज में सुख-शांति और समृद्धि की मंगल कामना की है। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद गंगा जल से हम पारन करेंगे। इसके बाद हवन होगा। हवन के बाद 36 घंटे के व्रत का पारन होगा।डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी करतीं व्रती महिलाएं।हमारे तो सभी मनोरथ पूरी हुएमम्फोर्डगंज के सुमुख विहार में रहने वाली और पिछले 20 सालों से डाला छठ का व्रत रखने वाली अनीता सिंह ने बताया कि सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही पारन होगा। अनीता ने बताया कि उनकी छठ मइया में बहुत आस्था है। हमारी तो सारी मनोकामना छठ मइया ने पूरी की ही है हमने जिसके लिए मां से जो मांगा वह पूरा हुआ है। यह व्रत जो भी आस्था और विस्वास के साथ रहता है छठ मइया उसकी सारी मनोकामना पूरी करती हैं।संगम पर जैसे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हो।जाम और दलदल से जूझे श्रद्धालुगंगा और यमुना में देर तक बाढ़ रहने के कारण इस बार डाला छठ पर घाटों पर एक से दो फीट दलदल रहा। प्रशासनिक तैयारियां इस दलदल में ही घंसकर रह गईं। लोगों को गांठभर दलदल में घुसकर स्नान और सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जाना पड़ा। फिसलन होने के कारण कई श्रद्धालु गिर भी गए। इसके अलावा संगम, बलुआघाट में हजारों चार पहिया और दो पहिया वाहन पहुंच जाने से रविवार की शाम और सोमवार की सुबह जाम झेलना पड़ा। न तो यहां कोई ट्रैफिक प्लान दिख रहा था और न ही कोई कंट्रोल। 100 मीटर जाने में लोगों को आधे से एक घंटा का समय लगा।संगम पर अर्घ्य देने की तैयारी में महिला श्रद्धालु।संगम में सूर्य देव के डूबने का इतजार करतीं महिलाएं।