ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी सूचना: बलौदाबाजार में दीर्घकालिक वीजा नवीनीकरण अब अनिवार्य भारत सरकार की नीति के तहत देश में रह रहे विदेशी नागरिको... परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

LPG गैस रिफिल करते समय वैन में भड़की आग, आग बुझाने की कोशिश हुई नाकामयाब; जलकर हुई खाक

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के भौती थाना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में एक वैन में गैस रिफिल करते समय एकाएक आग भड़क गई। आग को देख हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु तब तक वैन पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी।जानकारी के अनुसार भौंती नगर के सिरसौद रोड पर स्थित दुकान के बाहर नीरज गुप्ता की वैन का चालक एलपीजी सिलेंडर के जरिए वैन में गैस रिफिल कर रहा था इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते गैस रिफिल करते समय आग भड़क गई देखते ही देखते वैन आग के गोले में तब्दील हो गए ग्रामीणों ने वैन में भड़की आग पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु उनका यह प्रयास सफल रहा।दुकानों में आग भड़कने का बना था खतरा -जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर वैन में आग लगी थी उसके नजदीक कई दुकानें थी जिनमें आग लगने का खतरा मंडरा रहा था मौजूद लोगों ने एक अन्य लोडिंग वाहन की मदद से वैन को रस्सी से बांधकर बीच सड़क पर खींच कर खड़ा कर दिया इस दौरान वैन आग का गोला बनी रही इसके बाद वैन पर पुनः पानी डालकर जैसे तैसे वैन में भड़की आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाया गया।क्षेत्र में संचालित हो रही है एलपीजी गैस से स्कूली वैन -गौरतलब है कि करैरा और पिछोर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से एलपीजी गैस से संचालित की जा रही है इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अन्य वैन भी सवारी वाहनों के रूप में काम करती है जो एलपीजी गैस सिलेंडर से संचालित की जाती है बीते वर्ष भी एक वैन में भौती क्षेत्र में आग लगी थी जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से टल गया था और आज फिर एक बार बड़ा हादसा होते होते टल है। भौंती थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।