डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ, कहा-राष्ट्र की एकता-अखण्डता लिए करें समर्पित
हरदोई: हरदोई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर उनके जीवन दर्शन पर गोष्ठी का आयोजन की गया। गोष्ठी में जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने उनके जीवन के संघर्षो सहित एकता के सूत्र में देश को बांधने के विषय में विस्तार से बताया।लेखा और कार्यक्रम पर्यवेक्षक पीके मिश्र ने युवाओं एवं स्पीयर हेड सदस्यों को सरदार बल्लभ भाई पटेल को आदर्श मानकर उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एकता की दौड़ का आयोजन कराया गया।एकता की भावना बनाये रखेंकलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करें और जनपद एवं देशवासियों के बीच एकता की भावना बनाये रखें। सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता पर चलकर देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान सत्यानिष्ठा से देने का संकल्प लें।थानों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गईपुलिस विभाग ने स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम 5 धावकों को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय और समस्त थानों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।