ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

कॉलोनी में पटाखे फोड़कर कचरा फैलाने से अध्यक्ष ने किया मना, बदला लेने परिवार समेत जिम में घुसकर दिखाई दबंगई

बिलासपुर: महिला और बेटी की दबंगई, कॉलोनी के अध्यक्ष की कर दी पिटाई।बिलासपुर में जिम में घुसकर कॉलोनी के अध्यक्ष को युवती के थप्पड़ मारने का VIDEO सामने आया है। इसमें महिला अपनी बेटी और परिवार के साथ जिम में घुसकर दबंगई दिखा रही है। वहीं, परिवार के सदस्य गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कॉलोनी के अध्यक्ष ने महिला के बेटे को पटाखे फोड़कर कचरा फैलाने से मना किया था, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने अध्यक्ष से इस तरह से बर्ताव किया। अध्यक्ष ने मामले की शिकायत की है। लेकिन, पुलिस इस केस में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के आशीर्वाद वैली का है।जानकारी के अनुसार नेमेश पांडेय पेशे से टीचर हैं और आशीर्वाद कॉलोनी में रहते हैं। वे आशीर्वाद वैली वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हैं। लिहाजा, कॉलोनी की देखरेख की जिम्मेदारी उनके साथ ही पदाधिकारियों पर है। बीते 27 अक्टूबर को टीचर नेमेश पांडेय कॉलोनी के जिम में थे। उसी समय कॉलोनी की रहने वाली कविता सिंह अपनी बेटी अंशुता सिंह के साथ जिम में घुस गईं और गाली देने लगी। अभी उनके बीच बातचीत चल ही रही थी कि अंशुता सिंह ने नेमेश को थप्पड़ मार दी, जिससे नेमेश भी तैस में आकर चिल्लाने लगा।युवती के नोंचने से गले में आई खरोच।पति, बेटा और दोस्त भी पहुंच गए जिमइस दौरान कविता सिंह के पति अरविंद सिंह, बेटा हर्ष सिंह और हर्ष के दोस्त विजय झा भी जिम के अंदर पहुंच गए। उन्होंने नेमेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया और जिम में तोड़फोड़ भी कर दी। नेमेश ने इस घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। लेकिन, पुलिस ने मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।मारपीट का CCTV फुटेज भी आया सामनेमारपीट की इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवती अंशुता सिंह नेमेश पांडेय को थप्पड़ मारते नजर आ रही हैं। जिम में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज करने और तोड़फोड़ करने का CCTV फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस इस केस में कार्रवाई नहीं कर रही है।जिम में घुसकर परिवार समेत मचाया हंगामा।टीचर बोले- पिता रिटायर्ड IPS अफसर हैं, इसलिए नहीं की जा रही कार्रवाईटीचर नेमेश पांडेय ने बताया कि कविता सिंह के पति अरविंद सिंह SECL के रिटायर्ड अफसर हैं। वहीं, उनके पिता भी रिटायर्ड IPS हैं। उनका आरोप है कि पुलिस उनके दबाव में आकर मारपीट और दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।टीचर की शिकायत पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।कॉलोनी में आए दिन होता है विवाद, पहले भी किए थे शिकायतकॉलोनी के अध्यक्ष नेमेश पांडेय ने बताया कि कविता सिंह और उनके पति कॉलोनी का मेंटेनेंस शुल्क देने के लिए मना करते हैं। इस बात को लेकर कॉलोनी में आए दिन विवाद भी करते हैं। कॉलोनी की महिलाओं के साथ ही पदाधिकारियों से वे कई बार विवाद कर चुकी हैं। वह आए दिन झूठी शिकायत कर कॉलोनी वालों को परेशान भी करती हैं। वहीं, पुलिस अफसर की बेटी होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।ASP बोले- केस दर्ज करने TI को दिए गए हैं निर्देशएडिशनल SP सिटी राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत की है, जिस पर उन्होंने TI को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।