प्रसाद मांग रही थी, पैर फिसलने से एक पानी में गिर गई, दूसरी बचाने कूद गई
बेल्थरा रोड: बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बच्ची पैर फिसलने से पोखरे में गिर गई। जब तक लोग उसे निकालते तब तक डूबने से उसकी मौत हो गई। उसे बचाने गई दूसरी बच्ची भी पोखरे में डूब गई, जिसे लोगों ने निकालकर पीएचसी नगरा में भर्ती कराया।घटना थाना क्षेत्र के तिलक खारी के पोखरा की है। यहां छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं वापसी के लिए अपना सामान समेट रही थी। इसी दौरान व्रती महिलाओं की बनाई वेदी पर चढ़े प्रसाद व पैसे को बटोर रही सलोनी (8) का पैर फिसल गया। इससे वह पोखरे में जा गिरी।कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालाइस दौरान सलोनी के साथ प्रसाद मांग रही गुनगुन (10) उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई। पानी में कूदते ही दोनों बच्चियां डूबने लगीं। बच्चियों को डूबता देख वहां मौजूद कई लोगों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाला।गांव वालों की मदद से दोनों को उपचार के लिए पीएचसी, नगरा पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सलोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुनगुन को इलाज के बाद घर भेज दिया। सलोनी की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों बच्चियां नट परिवार से सम्बन्धित बताई जा रही हैं।