RTE के पैसा डलवाने की मांग का दिया ज्ञापन, कहा- आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे
अशोकनगर: अशोकनगर जिले के अशासकीय स्कूल संचालकों ने आरटीई के पैसे डलवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द पैसे डलवाने की मांग करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।उन्होंने बताया कि अशोकनगर को छोड़कर अन्य जिलों में दीपावली के अवसर पर आरटीआई के पैसे डाल दिए गए हैं। यहां पर किसी भी स्कूल में आरटीई के पैसे नहीं डाले गए हैं। 2 वर्षों का पैसा रुका हुआ है, जिसके कारण वह स्कूलों के स्टाफ को वेतन नहीं दे पा रहे हैं।अशासकीय विद्यालयों ने राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश अनुसार प्रपोजल 5 महीने पहले तैयार करके जमा करा दिए थे। 14 अक्टूबर को भुगतान के निर्देश दिए थे। यह भुगतान अन्य जिलों में तो हो गया, लेकिन अशोकनगर में नहीं हुआ है। अशासकीय विद्यालयों का आरटीई का भुगतान ना होने से अशासकीय विद्यालय संचालकों में रोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं आए तो वह आने दिनों में आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।