ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी सूचना: बलौदाबाजार में दीर्घकालिक वीजा नवीनीकरण अब अनिवार्य भारत सरकार की नीति के तहत देश में रह रहे विदेशी नागरिको... परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

यमुनानगर के एसपी ने मिले दीक्षा के परिजन; बोले- थाने के चक्कर काट थक गए

यमुनानगर: यमुनानगर में एसपी से मिलने आए दीक्षा की मां, बहन व अन्य।हरियाणा के यमुनानगर में विवाहिता दीक्षा की मौत के मामले में कार्रवाई के लिए उसके परिजनों ने सोमवार को एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। दीक्षा की 2 सितंबर को जहर के कारण मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसको परेशान कर रहे थे। अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।एसपी से मिलने आई मृतक दीक्षा की बहन पारुल धीमान और दीक्षा की मां ने बताया कि 15 अप्रैल 2017 को दीक्षा की शादी विजय कॉलोनी निवासी शुभम धीमान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दीक्षा का पति शुभम और ससुर श्याम लाल धीमान, सास रजनी, ननंद स्वीटी उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उनसे 5 लाख रुपए और कार की मांग की जा रही थी।दीक्अष्क्षा जब भ्ची मायके में आती तो वह अपने पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताती थी। 2 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे छोटी बेटी वैष्णवी ने दीक्षा को फोन किया तो वह बेहद डरी और घबराई हुई थी। उसके रोने की आवाज आ रही थी। उसके आसपास भी कुछ लोगों की आवाजें आ रही थी। उसने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे बेहद परेशान कर रहे हैं और दहेज के कारण मारना चाहते हैं।इसी दिन दोपहर को 1:00 बजे दीक्षा के ससुर श्याम लाल ने वैष्णवी को बताया कि तुम्हारी लड़की ने जहर खा लिया है। जब मेरे लड़के कार्तिक ने शुभम को फोन किया तो उसने बताया कि कोई घबराने वाली बात नहीं है। उसकी तबीयत कुछ खराब है। जब हम सब परिवार के साथ यमुनानगर जा रहे थे तो रास्ते मे करीब 2:30 बजे फोन आया कि तुम घर मत आना और हम दीक्षा को इलाज के लिए सहारनपुर ही लेकर आ रहे हैं।दीक्षा के परिजनों ने बताया कि वे सहारनपुर उनका इंतजार करते रहे। करीब 3 बजे वह लोग जगदंबा हॉस्पिटल आए, जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही बता दिया कि वह तो पहले ही मर चुकी थी। इन लोगों ने दहेज के लालच में बड़ी बेरहमी से दीक्षा की जहर देकर हत्या कर दी है। परिजनों ने बताया कि वे सिटी थाने के चक्कर काट काट के हम थक गए हैं, परंतु अभी तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।