ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

पिकअप की टक्कर से इलेक्ट्रीशियन की मौत

बिलासपुर। नाश्ता करने जा रहे इलेक्ट्रीशियन को पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

तखतपुर क्षेत्र के लाखासार निवासी प्रकाश श्रीवास(30) इलेक्ट्रीशियन थे। वे अमेरी में रहकर काम करते थे। मंगलवार की दोपहर वे अपने काम पर गए थे। दोपहर 12 बजे वे अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान वे अमेरी चौक के पास बाइक खड़ी कर नाश्ता करने होटल की ओर जा रहे थे। इस दौरान अमेरी फाटक की ओर से आ रही पिकअप के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन का पिछला चक्का उनके रौंदता हुआ निकल गया।

हादसे में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही प्रकाश मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है।

परिवार में अकेला कमाने वाला था मृतक

मृतक प्रकाश अपनी पत्नी हेमलता और बच्चों के साथ अमेरी में दुर्गा यादव के मकान में किराए पर रहता था। वह अपने घर में अकेला कमाने वाला था। घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी मौके पर पहुंच गई। अपने पति का शव देखकर वह सुध खो बैठी। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह संभाला। इसके बाद उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई।