अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारी ने जालंधर का युवक लिया हिरासत में
अमृतसर: श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट।पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने फेक वीजा के साथ विदेश जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से फेक वीजा के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट।अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़े गए युवक की पहचान जालंधर के नकोदर में रहने वाले प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है। इमिग्रेशन अधिकारी रंगैल सिंह ने आरोपी को पकड़ कार्रवाई शुरू की। रंगैल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में जानकारी दी कि आरोपी अमृतसर से जर्मनी जाने की तैयारी में था। फ्लाइट पकड़ने से पहले जब उसके डॉक्यूमेंट चैक किए गए तो पासपोर्ट पर लगा हुआ वीजा फेक पाया गया।एयरपोर्ट थाने में हुआ मामला दर्जश्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात इमिग्रेशन अधिकारी रंगैल सिंह की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने प्रभजोत सिंह के खिलाफ 420, 468 और 471 IPC धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि उसके पासपोर्ट पर यह फेक वीजा कहां से लगा, ताकि फेक वीजा तैयार करने वाले गिरोह तक पहुंचा जा सके।