ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुई इतनी बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का रेट

नई दिल्‍ली। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को Petrol और Diesel के रेट फिर बढ़ा दिए। इससे पेट्रोल जहां 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी छलांग लगाकर 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

बाकी शहरों के भाव

मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल जहां 100.98 रुपए हो गया है, वहीं डीजल 92.99 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। चेन्‍नै में पेट्रोल 96.23 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। वहीं डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 94.75 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 88.51 रुपए प्रति लीटर है।

ठाणे में पहले से पेट्रोल 100 के पार

मुंबई अकेला ऐसा शहर नहीं है, जिसने पेट्रोल के 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कराया। ठाणे कुछ दिनों पहले इस मुकाम पर पहुंच गया था, जबकि राजस्थान (जयपुर सहित), मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ अन्य शहर, जहां देश में ऑटो ईंधन पर वैट का उच्चतम स्तर है, पहले से ही बीते कई साल से सामान्य पेट्रोल को 100 रुपये प्रति दिन लीटर से ज्‍यादा पर बेच रहे हैं।

प्रीमियम पेट्रोल पहले से महंगा

जनवरी और फरवरी में खुदरा दरों में बढ़ोतरी से प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें पहले ही शहर और देश के अन्य हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़कर लगभग 71 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं। ओएमसी को कीमतों में कुछ और समय के लिए संशोधन करना पड़ सकता है।

रोज 6 बजे तय होते हैं भाव

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह दोगुने के करीब पहुंच जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

तेल की कीमत में बदलाव

Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं। दिल्ली की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई RSP 108412, कोलकाता RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। SMS के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे।