छत्तीसगढ़ में लगातार पांचवे उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाटापारा मंडी में जमकर हुई आतिशबाजी, मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा भानूप्रतापपुर की जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों की जीत है
भाटापारा। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लगातार पांचवें उपचुनाव जीतने में सफलता हासिल की है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 21098 वोट से जीत हासिल की है। इससे पहले कांग्रेस ने चित्रकोट, दंतेवाड़ा, मरवाही, खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद अब भानुप्रतापपुर में रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रचंड जीत पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि हिमाचल और छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में जीत कॉन्ग्रेस पार्टी की नीतियों की जीत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं और किसानों के प्रति उनके लगाव का परिणाम भानूप्रतापपुर में नजर आया है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, भाटापारा कृषि उपज मंडी में पटाखे फोड़कर, मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मनाई गई,वहीं कार्यकर्ता जमकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए,इस अवसर पर कांग्रेस मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस इंद्र साव, अरुण यादव,हेमंत उपाध्याय, सचिंद्र शर्मा, जग्गा राव,मोहन निषाद,मुकेश लहरे,हरीश लहरे,अमित मार्कण्डे, जय बंजारे,सोनू लहरे उपस्थित रहे।