सौम्या चौरसिया मामला। ईडी ने 152 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की, अफसर सौम्या चौरसिया की 21 बेनामी संपत्तियां शामिल है, सौम्या अभी ईडी की हिरासत में हैं, जांच में पता चला है कि पिछले दो साल में कम से कम 540 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। राज्य की बड़ी अफसर सौम्या चौरसिया अभी ईडी की रिमांड पर हैं। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। कोल लेवी स्कैम मामले में ईडी ने 152 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है, जिसमें अफसर सौम्या चौरसिया की कम से कम 21 बेनामी संपत्तियां शामिल हैं। सौम्या अभी ईडी की हिरासत में हैं। जांच में पता चला है कि पिछले दो साल में कम से कम 540 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। ईडी ने कहा कि हजारों हस्तलिखित डायरी और प्रवृष्टियों का विश्लेषण किया गया है, बैंक खाते के विवरण जब्त किए गए हैं। साथ ही व्हाट्सएप चैट और अभियुक्तों के बयानों के रूप में एकत्र किए गए सबूतों के साथ उनकी पुष्टि की गई है।
ईडी ने कहा कि राज्य तंत्र की जानकारी और सक्रिय भागीदारी के बिना इस तरह की प्रणालीगत जबरन वसूली संभव नहीं था। सत्य यह है कि बिना किसी एफआईआर के यह निर्बाध रूप से चला और दो साल में लगभग 500 करोड़ रुपये जमा किए है। ईडी जबरन वसूली रैकेट से जुड़े सभी लेन-देन की जांच कर रही है।