2023 विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री टी एस सिंह देव का बड़ा बयान , राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देना पड़ा स्पष्टीकरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव ने फिर एक बार अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री सिंह देव ने कहा कि आगामी चुनाव में मैं अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा। इस बयान के सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के पहले सभी अपने भविष्य की चिंता करते हैं और अपने समर्थकों और पार्टी से चुनाव लड़ने के बारे में चिंतन करते हैं उनका बयान इसी संदर्भ में है, तो वही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल की एकला चलो नीति के कारण बार-बार कांग्रेसी नेताओं का अपमान हो रहा है। टीएस बाबा का कई बार सार्वजनिक रूप से अपमान हो चुका है और बाबा ने सरकार की नीतियों के खिलाफ भी कई बार खुलकर आवाज उठाई है। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बयान के कितने मायने हैं यह कुछ ही महीनों में सामने आ जाएंगे।