ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

ग्रामीणों से “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा – भूपेश सरकार ने गरीबों का हक़ छिनने का किया है काम

भाटापारा-भाटापारा विधानसभा के निपानिया मंडल के ग्राम पंचायत कोसमंदा,पाटन,गुडेलिया एवं धनेली आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार ” कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,क्षेत्रिय विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि भूपेश सरकार ने गरीबों का हक़ छिनने का काम किया है लगभ 08 लाख परिवारों के प्रधानमंत्री आवास को वापस कर दिया है। केन्द्र सरकार की जितनी भी योजना हो उसमें बंदरबाट करने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है।
आज तक कोई ऐसी सरकार नही आई जो यह सोचें कि हर परिवार के लिए सिर पर एक छत जरूरी हो, शौचालय हो यहां तक की जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भी मिले यह तक अगर कोई सोंच सकती है तो वह है केन्द्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार है।
विधायक शिवरतन शर्मा ने आगे ग्रामीणों से कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 04 वर्ष का कार्यकाल भ्रष्ट्राचार, अवैध वसूली का रहा है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 4 साल के भ्रष्ट्राचार वसूली को गौरव दिवस के रूप में मना रही है।
विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कलेक्टर,मंत्री यहां तक की मुख्यमंत्री के सचिवालय तक अवैध वसूली, भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे हैं जिसकी जांच चल रही है।
शिवरतन शर्मा ने यह भी बताया कि झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की बात हो या बुजुर्गों को 1000 से 1500 तक पेंशन देने की बात और शराब बंदी पर तो मुंह ही बंद है।
चार साल तक केवल मंत्रीमंडल सदस्यों का टीम बनाकर अध्ययन ही चल रहा है। अब जनता के सामने परीक्षा देने का समय आ गया है, अध्ययन का समय समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट कर जनता बखूबी जवाब देगी। 
विधायक शिवरतन शर्मा ने 23 दिसम्बर 2022 को भाटापारा नगर के जयस्तंभ चौक पर होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार में सभी हितग्राहियों को बड़ी संख्या में आने के लिए आवाह्न करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू,पूर्व मंत्री,प्रदेश महामंत्री भाजपा केदार कश्यप मुख्य रूप से शामिल होंगे..