आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ,पूर्व सांसद , विधायक ,पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर के आंबेडकर चौक में धरना दिया और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले जिन्हें पुलिस ने आक्सीजोन के पास रोक दिया
रायपुर। आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ,पूर्व सांसद , विधायक ,पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर के आंबेडकर चौक में धरना दिया और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले जिन्हें पुलिस ने आक्सीजोन के पास रोक दिया । इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झुमाझटकी हुई । पुलिस ने बिना इजाजत सड़क बाधित करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह , विधायक बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर , शिवरतन शर्मा,सांसद सुनील सोनी , पूर्व सांसद नंदकुमार साय सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और कुछ देर बाद निशर्त रिहा भी कर दिया ।
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को पेश करने और आरक्षण संशोधन बिल को लेकर राज्यपाल के द्वारा सरकार से किए गए 10 सवालों के जवाब को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर यह धरना दिया ।