ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

लश्कर में पांच घंटे ठप रही बिजली सप्लाई, सुबह बिजली आने पर मिली राहत

ग्वालियर। शहर में फाल्ट व ट्रपिंग लोगों के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है। बुधवार-गुरुवार की रात लश्कर क्षेत्र में पांच घंट तक बिजली ने लोगों को रतजगा कराया। इससे लोग रात में गर्मी से बेहाल हो गए। बिजली जाने के बाद लोग सब स्टेशनों तक भी पहुंच गए, सुबह 4 बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दिन में भी ट्रिपिंग जारी रही।

एसएएफ सब स्टेशन, कंपू व गोरखी की 33 केवी लाइन में रात 11:30 बजे से फाल्ट व ट्रिपिंग आना शुरू हो गई थी। 33 केवी में फाल्ट आने से करीब 30 हजार घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। बिजली जाने के बाद लोगों ने एफओसी पर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद अधिकारियों को भी फोन लगाए, लेकिन लोगों की बिजली नहीं आई। लोगों की शिकायतें बढ़ी तो अधिकारी लाइनों की पेट्रोलिंग के लिए उतरे। फाल्ट तलाशना शुरू किया। एसएएफ सब स्टेशन पर जंपर चला गया था, जिसकी वजह से उधर का पूरा क्षेत्र अंधेर में डूब गया। गर्मी होने की वजह से लोग बेहाल हो गए। फाेर पोल पर फाल्ट आ गया। इससे कंपू व गोरखी की लाइनें बंद हो गई। 33 केवी बंद होने से करीब 30 हजार घर प्रभावित हो गए। सुबह 4 बजे बिजली आई। लोगों ने छत व सड़कों पर रात बिताई।

मेंटेनेंस भी नहीं आ रहा काम

-गत दिवस रात में न आंधी आई थी, न बारिश हुई थी। तापमान कम होने से लाइनों पर लोड भी अधिक नहीं है, लेकिन शहर में ट्रिपिंग व फाल्ट कम नहीं हो रहे हैं। इन लाइनों का मेंटेनेंस भी हो चुका है। मेंटेनेंस के बाद भी मेगा फाल्ट आ गया। लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

– हर महीने फीडर का मेंटेनेंस किया जा रहा है। मेंटेनेंस की भी वजह से भी लोग कटौती झेल रहे हैं। रात में बिजली जाने पर लोग बेहाल हो रहे हैं।

– एफओसी पर भी लोगों के आसानी से फोन नहीं लगे। लाइन व्यस्त होने से घंटो फोन लगाते रहे।

– गोरखी व एसएएफ, कंपू फीडर फाल्ट व ट्रिपिंग के लिए जाने जाते हैं। इस क्षेत्र के लोग हर साल गर्मियों में फाल्ट की कटौती से परेशान रहते हैं।

वर्जन-

फोर पोल पर फाल्ट आ गया था। एसएएफ सब स्टेशन पर जंपर चला जल गया था। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई थी।

राहुल साहू, उपमहाप्रबंधक दक्षिण संभाग