विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता
भाटापारा दिनांक 1 मार्च 2023 से दिनांक 23 मार्च 2023 तक छत्तीसगढ विधानसभा का बजट सत्र चला जिसमें माननीय विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा कुल 26 तारांकित तथा 26 अतारांकित प्रश्न, लोक महत्व के ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प तथा अन्य प्रक्रियाओं में शिक्षकोें(एल बी वर्ग) के वेतन विसंगति, कस्टम मिलिगं में मिलर्स को राशि का भुगतान, प्रदेश के वृद्धजनो के पेशंन वृद्धि,प्रदेश में धर्मातरण,प्रधानमंत्री आवास,चिटफंड कंपनी तथा सहारा गु्रप में फसे पैसो की वापसी,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर नियम विरूद्ध कार्यवाही, भाटापारा में धनेली मोपका मार्ग के लंबित मुआवजा प्रकरण,अनियमित कर्मचारी संघ, कोविड में क्षतिपुर्ति राशि का वितरण, रोजगार सहायक, प्रेरक,विद्यामितान, सफाई कर्मचारी रसोईया आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन के नियमितिकरण, छत्तीसगढ़ में पुर्ण शराबबंदी जैसे मामले में विधानसभा में उठाए शिक्षकों के वेतन विसंगति के विषय पर शिक्षा मंत्री का संतोषपुण जवाब नही आने से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आधे घंटे की चर्चा स्वीकृत की गयी पंरतु विधानसभा सत्र एक दिन पुर्व समाप्त होने से वह चर्चा में नही आया, विधानसभा क्षेत्र में नये विकास कार्यो के प्रस्ताव दिये साथ ही ग्राम संजारी नवागांव में हाईस्कुल का हायर सेकेण्डरी मे उन्नयन करने, ग्राम मोपका-निपनिया में महाविद्यालय के भवन निर्माण करने, ग्राम सेमरिया घाट में शिवनाथ नदी पर वृहद पुल निर्माण करने के सबंध में याचिकाएं प्रस्तुत की साथ ही भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यो के लिये प्रस्ताव दिये ।