ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

मानसून सिर पर, अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए 10 दिन का समय

रायपुर। केरल राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है। वहीं, प्रदेश में कुछ ही दिनों में मानसून का आगमन हो जाएगा। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी। सभी जनपदों में जो निर्माण कार्य चल रहा है, उन्हें तत्काल पूरा कर कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

आगामी 10 दिनों को अभियान के रूप में लेकर कार्य पूर्ण करें। बैठक में मनरेगा के तहत गांव में तालाब गहरीकरण या नया तालाब के कार्यों का मूल्यांकन करने को कहा। साथ ही निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न करें। सभी अधिकारी यह ध्यान रखे कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें।

बैठक में उन्होंने जोर दिया कि सभी जनपदों के गौठान में एकत्रित गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया में डालने कहा। बरसात में गोबर को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ गौठानों की नियमित रूप से निरीक्षण और आवश्यक व्यवस्था करने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई साहू, सभी जनपद के सीईओ समेत संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

केरल में दे चुका है मानसून दस्तक

बताते चलें कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है और इसकी वजह से गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित समुचे छत्तीसगढ़ का मौसम भी बदल गया। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने व ठंडी हवाएं चलने लगीं। साथ ही बहुत से क्षेत्रों में गुरुवार शाम ही गरज चमक के साथ छींटे भी पड़े। मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है कि आने वाले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्री-मानसून की बौछारें भी देखी जा सकती हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसके साथ ही एक चक्रीय चक्रवात व द्रोणिका का प्रभाव भी बना हुआ है।