ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

भाटापारा। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के नव वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन के तहत एक जंगी आम सभा का कार्यक्रम लोकोत्सव मैदान मे आयोजित किया। कार्यक्रम मे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा व सांसद सुनील सोनी सहित भाजपा नेताओ ने शिरकत की। प्रदेश सरकार को लबरा सरकार बताते हुये छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाने का आव्हान ओम माथुर ने किया।
लोकोत्सव मैदान मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सुशासन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष बेमिसाल सरकार के रूप मे जनता के सामने आई है। 60 वर्षो तक जिस पार्टी का राज रहा वह सिर्फ एक परिवार तक सीमित रहा जो विश्व गुरू व सोने की चिड़िया के रूप मे अपनी पहचान रखता था वह उस दौरान कमजोर नेतृत्व की वजह से अपनी दुनिया मे एक कमजोर देश के रूप मे पहचाना जाता था एक गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी के रूप मे जब प्रधानमंत्री बना तो आज सारी दुनिया उसे बॉस मानने लगी है। नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व पटल मे भारत माता का नाम व पहचान बनाई है साथ हीं स्वाभिमान पैदा किया है। आज अनेक योजनायें जनकल्याणकारी आम जनता को राहत दे रहीं है। प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लबरा सरकार है जिसने लोगों को ठगा है प्रधानमंत्री आवास से लेकर बिजली बिल हाफ तक सिर्फ झूठ का पुलिंदा है पहले आतंकवादी देश मे आकर आतंक फैलाते थे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत की सेना आतंकियो पर सर्जिकल स्ट्राईक करती है प्रदेश मे भाजपा का सरकार बनाना है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल मे पूरा विकास ठप्प हो गया है और इस समय कमल मे बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाना है समर्थन मूल्य मे भूपेश सरकार 25 सौ रूपये देने की बात बताता है किन्तु उसने 2140 रूपये मोदी सरकार दे रहीं है आज 70 हजार से उपर पंप के कनेक्शन पेंडिग पड़े है कांग्रेस सरकार ने 81 हजार करोड़ रूपये कर्ज ले रखा है जो इतिहास मे किसी सरकार ने नहीं लिया कांग्रेस सरकार झूठ का पुलिंदा है। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि नौ साल मोदी सरकार के बेमिसाल साल रहे जिसमे भारत देश ने विश्व गुरू के रूप मे अपनी पहचान बनाई है। शिवरतन शर्मा आश्वासन नहीं काम करते है। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आज चिंतन करने की आवश्यकता है हमारे क्षेत्र मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास ठप्प हो गया है भाजपा कार्यकाल मे शाखा नहर का काम जिस गति से किया जा रहा था आज वह मंद हो गया है मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मे जाकर 50 लाख मुआवजा देने पहुंच जाते है लेकिन छत्तीसगढ मे आज श्रद्धांजलि के लिये भी किसी परिवार को 25 हजार लेने कई दौर से गुजरना पड़ता है। भाटापारा मे जिला बनाने की घोषणा सरकार आने पर करने का आश्वासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां की सभा मे किया था जिसका आज तक पता नहीं है सिर्फ फैलाकर जेब भरने का काम कांग्रेस सरकार कर रहीं है। सभा को पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष अनिल पांडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनपद अध्यक्ष आनंद यादव ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,अन्य पूर्व विधायक एवं लोकसभा रायपुर के जिलाध्यक्ष,जिला महामंत्री गण,सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष,प्रकोष्ठ,मोर्चा के अध्यक्ष और पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।