किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे
भाटापारा-किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा
भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा निभा रहे है, मंडी बोर्ड से लगातार किसानो के हितार्थ कार्य को अंजाम देने में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन ज़ी का पूरा सहयोग मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा को मिल रहा है,भाटापारा के इतिहास में सुशील शर्मा पहले मंडी अध्यक्ष है जिन्होंने पूरे कृषि मंडी क्षेत्र में लगातार गाँव गाँव में किसान कुटीर,किसान भवन,खाद गोदाम निर्माण सहित अब धान उपार्जन केंद्रो के चबूतरा में शेड निर्माण सहित धान उपार्जन केंद्रो तक किसानो को सरलता से अपनी ऊपज ले जाने हेतु सड़कों का भी निर्माण करवा रहे है ।
अभी निम्नलिखित गाँव में किसान कुटीर,शेड निर्माण,सड़क निर्माण कार्य मंडी बोर्ड ने पुनः स्वीकृति दी है किसान कुटीर निर्माण् कार्य जिसकी प्रत्येक की लागत 13.11 लाख रूपये है यह निर्माण ग्राम पंचायत जरौद,भटभेरा,सकलोर,धुर्राबांधा,देवरी ,गोढी टी ,हथबंध, सीतापार लेवई एवं मोहरा में कराया जाना ,इसी प्रकार 200 मे टन खाद गोदाम निर्माण ग्राम मोहरा व भटभेरा में कराया जावेगा जिसकी लागत 12.08 लाख रूपये है इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम में धान उपार्जन केन्द्र पर 03 नग कव्हर्डशेड निर्माण कार्य जिसकी लागत प्रत्येक गांव की 14.79 लाख है जो कि ग्राम पंचायत गुर्रा ,पाटन ,मोपका ,निपनिया ,लेवई ,धुर्राबांधा,खैरा व रोहरा में निर्माण कराया जावेगा । इसी प्रकार स्वागतद्वार का निर्माण कार्य करहीबाजार में 01 नग लागत 8.58 लाख, सिमगा में 02 नग लागत 17.16 लाख, सुहेला में 02 नग 17.16 लाख, तरेंगा मे 01 नग 8.58 लाख ,हथबंध में 01 नग 8.58 लाख, भाटापारा में 02 नग लागत 17.15 लाख ,सीसी रोड निर्माण कार्य धान उपार्जन केन्द्र से मेन रोड तक ग्राम पंचायत मोपका में जिसकी लागत 19.87 लाख, तरेंगा में सीसी रोड निर्माण कार्य धान उपार्जन केन्द से मेन रोड तक जिसकी लागत 16.79 लाख तथा ग्राम पचायत ढेकुना मे जैतखाम महामाया चौक से धान उपार्जन केन्द तक सी सी रोड निर्माण कार्य जिसकी लागत 13.83 लाख है । इस प्रकार इन सभी निर्माण कार्यो की लागत राशि 4 करोड 13 लाख है । जिसकी निविदा सूचना का प्रकाशन कराया जा चुका है जो कि अगले माह अगस्त तक संबंधित निविदाकारो ठेकेदारो से कार्य संंपन्न कराया जावेगा ।