ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

चांटीडीह सब्जी बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर राख

बिलासपुर। गुस्र्वार की सुबह चांटीडीह सब्जी बाजार में आग लग गई। आग की चपेट में पांच शेड आ गए। इसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में घटना में असामाजिक तत्वों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। घटना गुस्र्वार सुबह चार बजे की है।

सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि गुस्र्वार की सुबह चार बजे चांटीडीह सब्जी बाजार में आगजनी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं, इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई। साथ ही आसपास की बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इस दौरान आग ने पांच शेड को अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस बीच पांच शेड पूरी तरह जल गए।

असामाजिक तत्व रहते हैं सक्रिय

चांटीडीह सब्जी बाजार में व्यापारी शाम होते ही दुकान बंद कर सामान के साथ अपने घर चले जाते हैं। इसके बाद बाजार के आसपास असामाजिक तत्वों का जमघट रहता है। बाजार के अंदर नशेड़ियों का जमावाड़ा रहता है। आगजनी के घटना में नशेड़ियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जांच के लिए पुलिस बाजार के पास स्थित शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

रात में शराबियों की रहती है जमघट

देर शाम सब्जी बाजार बंद होने के बाद बाजार में शराबियों का कब्जा रहता है। बाजार के अंदर में शराबी यहां-वहां बैठकर नशा करते हैं। देर रात तक इनकी मौजूदगी रहती है।