मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भाटापारा में भी तीन दिवसीय आयोजन, बाइक रैली, 24 घंटे का रामनामी पाठ और भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी
भाटापारा।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भाटापारा में भी तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। लगभग 500 वर्षों के संघर्षों के बाद 22 जनवरी को हमारे प्राणाराध्य भगवान श्री रामलला अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। इस पावन अवसर को और भी ज्यादा दिव्यता प्रदान करने के लिए भाटापारा नगर में भी हर्षोल्लास के साथ तैयारी की जा रही है, जिसमें इस तरह से कार्यक्रम की रूपरेखा नगर के राम भक्तों के द्वारा निर्धारित की गई है। 20 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे रामलीला मैदान जय स्तंभ चौक से बाइक रैली निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान पर विराम लेगी। 21 जनवरी को प्रातः 6:00 बजे से अखंड रामनाम धूनी नगर की भजन मंडलियों द्वारा श्री अखंड राम नाम सप्ताह में की जाएगी जो 22 जनवरी प्रातः 6:00 बजे विराम लेगी। 22 जनवरी को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 तक हवन एवं पूर्णाहुति की जावेगी, प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे के मध्य भगवान श्री राम का राज्याभिषेक, 10:00 बजे से श्री हनुमान चालीसा का पाठ, दोपहर 2:00 बजे से भगवान राम की दिव्या शोभा यात्रा भाटापारा भ्रमण कर राम सप्ताह में विराम होगी, संध्या 6:00 बजे 5100 दीपकों से राम सप्ताह मंडप को प्रज्वलित किया जाएगा, एवम भंडारा प्रसादी, कर सेवकों का सम्मान समारोह किया जाएगा।आयोजन समिति ने समस्त भाटापारा नगर वासियों से 22 जनवरी को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीप, झालर भागवा ध्वज, रंगोली आदि साज सज्जा करने की अपील भी की है। आयोजन अखंड राम नाम सप्ताह युवा समिति एवं समस्त नगर वासी भाटापारा।