विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास
भाटापारा जरा हटके। क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने मंगलवार को सुबह अपने मतदान केंद्र क्रमांक 153 में पहुंच कर मतदान किया।विधायक ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर लोगो का पूरा भरोसा है।
विधायक इंद्र साव अपने परिजनों के साथ सुबह जिला मतदान केंद्र क्रमांक 153 हथनीपारा वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर के पीछे शिव लाल मेहता स्कूल पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने के लिए उनका आभार जताया। श्री साव ने मतदान केंद्र के बाहर इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोक तांत्रिक देश है और देश की जनता को भी अपने देश के लोकतंत्र पर पूरा विश्वास है,आज लोगो ने जिस उत्साह और उमंग के साथ मतदान में हिस्सा लिया उसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है।
इस मौके पर विधायक ने सहज सरल लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया। इस दौरान उन्होने आम नागरिकों एवं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यस्थाओ के बारे भी जायजा लिया। वोट देने के पश्चात बनाएं गए आकर्षक सेल्फी जोन में उन्होंने जाकर अपने फोटो लिए.।इस बीच विधायक को अपने मतदान केंद्र देखकर पहली बार मतदान करने आएं मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी लिए।