ब्रेकिंग
बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 132 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आज वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फु... जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़, आगजनी के मामले में किया गया विभिन्न धाराओं में कुल 08 अपराध दर्ज पुलिस द्वारा उपद्... बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़, आगजनी के मामले में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज पुलिस द्वारा उपद्रवी तत्वों के छिपने क... जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ग्राम शिकारी-केसली, भंवरगढ़ एवं गोरदी स्थित मंदिरों एवं भगवान की मूर्ति में तोड़फोड़ करने वाले 02 अपचारी बालक सह... भाटापारा शहर पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले सिमगा में पदस्थ शासकीय कर्मचारी को किया गया गिरफ्तार आरोपी द्वारा शराब पीकर कार चल... तुलसी जयंती पर रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता के लिए सरयू साहित्य परिषद द्वारा तैयारियों के संबंध हुई बैठक विधायक इंद्र साव ने किया आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल का उद्घाटन भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास

भाटापारा शहर पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले सिमगा में पदस्थ शासकीय कर्मचारी को किया गया गिरफ्तार आरोपी द्वारा शराब पीकर कार चलाते हुए बस स्टैंड भाटापारा में एक्सीडेंट कर दो वाहनों को ठोकर मारते हुए एक आदमी को गंभीर रूप से चोट पहुंचाया गया

● भाटापारा शहर पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी द्वारा शराब पीकर कार चलाते हुए बस स्टैंड भाटापारा में एक्सीडेंट कर दो वाहनों को ठोकर मारते हुए एक आदमी को गंभीर रूप से चोट पहुंचाया गया
● आरोपी के विरुद्ध धारा 279,337 भादवि एवं 185 MV Act के तहत कार्रवाई कर किया गया वाहन जप्त
भाटापारा। दिनांक 29.05.2024 को रात्रि 08:30 बजे लगभग सूचना मिला की एक वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए भाटापारा शहर के बस स्टैंड में रोड किनारे खड़े हेक्टर कार क्र. CG29 A8359 एवं मारुति ईको क्र. CG22 AB5762 को ठोकर मार दिया गया है, जिससे एक आदमी को गंभीर रूप से चोट आया है, कि सूचना पर निरीक्षक रितेश मिश्रा प्रभारी यातायात भाटापारा एवं थाना भाटापारा शहर पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायलों को तत्परतापूर्वक अस्पताल पहुंचाया गया एवं आरोपी को उसके वेन्यू कार क्र. CG09 JL6888 सहित पकड़कर थाना भाटापारा शहर लाया गया। कि प्रकरण में प्रार्थी चंदू वर्मा की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 270/2024 धारा 279,337 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक से पूछताछ किया गया, जिसमें उसने अपना नाम संजय चंद्रवंशी वर्तमान निवासी जीएडी कॉलोनी सिमगा बताया। तत्पश्चात आरोपी का शराब सेवन कर कार चलाने के अंदेशा पर से आरोपी का तत्काल मेडिकल मुलाहिजा कराया गया, जिसमें आरोपी कार चालक द्वारा शराब सेवन कर लापरवाही एवं खतरनाक ढंग से कार चलते हुए सड़क किनारे खड़ी आशीष जायसवाल एवं रंजीत नामदेव की कार एवं अन्य वाहनों को ठोकर मारकर एक आदमी को गंभीर चोंट पहुंचाना पाया गया। कि प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 185 MV Act भी जोडकर कार्रवाई करते हुए कार जप्त किया गया है। पूछताछ पर यह भी पता चला कि आरोपी शासकीय कर्मचारी है तथा मत्स्य विभाग सिमगा में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। कि प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया जा रहा है।

आरोपी- वेन्यू कार क्र. CG09 JL 6888 का आरोपी चालक- संजय चंद्रवंशी पिता तारिणी चंद्रवंशी उम्र 33 साल निवासी पंडरिया तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम हाल निवासी जीएडी कॉलोनी सिमगा