जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़, आगजनी के मामले में किया गया विभिन्न धाराओं में कुल 08 अपराध दर्ज पुलिस द्वारा उपद्रवी तत्वों के छिपने के ठिकानों में लगातार दबिश देकर कई लोगों को लिया गया है हिरासत में, जिनके विरुद्ध कार्यवाही है लगातार जारी पूर्व में 82 लोगों को किया गया था गिरफ्तार, आज दिनांक को 39 और लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा है जेल इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 121 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
दिनांक 10.06.2024 को विभिन्न मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें सुरक्षा प्रबंध हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाने के सांथ मजिस्ट्रियल ड्यूटी भी आदेशित किया गया था। । इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया गया एवं संयुक्त कार्यालय में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। । इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे 25 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी गंभीर चोटें आई है।
धरना प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वाले एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में दबिश देने हेतु रवाना किया गया । इस दौरान तोड़फोड़ करने वाले कई आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कार्रवाई की जा रही है। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 147,148,149,186,353, 332,307,435,120B,427,435 भादवि, सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, 4 के तहत कुल अपराध 08 पंजीबद्ध किया गया है। कि प्रकरण में दिनांक 11.06.2024 को कुल 82 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश देकर धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमें पुनः आज दिनांक 13.06.2024 को 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार पुलिस की संपूर्ण कार्रवाई में अब तक कुल 121 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश जारी है। प्रकरण में जांच विवेचना कार्यवाही अभी जारी है।