नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय
भाटापारा.. रविवार 30 जून को दोपहर 12:00 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सम्माननीय धरमलाल कौशिक एवं क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा लच्छुराम कश्यप पिंकी ध्रुव लक्ष्मी वर्मा सनम जांगड़े व आदिवासी समाज के नेताओं की उपस्थित मे विशाल आमसभा आयोजन रखा गया जिसमें सुरकी रोड स्थित नवनिर्मित आदिवासी समाज भवन वर्चुअल उदघाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा किया गया वही मुख्यमंत्री द्वारा 10 वी व 12वी कक्षा के मेरिट स्तर पर उतीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के उदबोधन मे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आदिवासी समाज के द्वारा गजमाला से स्वागत व पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा भाटापारा नगर मे भव्य स्वागत किये जाने पर आभार जताया मुख्यमंत्री ने अपने प्रारंभिक उदबोधन मे आदिवासी समाज उल्लेखनीय गतिविधियों व ऐतिहासिक महापुरुषों के गाथाओं का वर्णन किया
नरेन्द्र मोदी ने रखा आदिवासियों का विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा की बीजेपी पार्टी व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासियों का विशेष ध्यान रखा है जिसके परिणाम स्वरूप देश की महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु है वही छत्तीसगढ़ मे भी आदिवासी मुख्यमंत्री है आदिवासियों के हित व विकास के लिये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी के कार्यकाल मे आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन हुआ और आगे भी आदिवासी समाज के विकास हेतु हर संभव प्रयास किया जाता रहेगा वही उन्होंने कहा की समाज को संगठित करने से देश भी संगठित होता है
गुर्रा से जोगीदीव्प मार्ग हेतु 1करोड़ 3लाख की स्वीकृति
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के विशेष मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुर्रा से जोगीदीव्प मार्ग निर्माण हेतु 1 करोड 3लाख की स्वीकृति दिया वही आदिवासी समाज के आहाता निर्माण हेतु 22लाख व तरेंगा से दोरेंगा धरसा मार्ग तक सडक निर्माण की स्वीकृति दि गई
शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को मिलता रहे…साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके इसके लिये सायं सरकार को कृतसंकल्पित बताया उन्होंने बताया की शासन द्वारा हर माह के 1 तारीख को महतारी वंदन योजना के तहत खाते मे 1000रुपये डाले जा रहे है, रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है ऐसे अनेक वादा व घोषणा है जिसे बीजेपी की सरकार करेगी
पर्यावरण की रक्षा अतिअवश्यक
प्राण वायु दायिनी पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है इस हेतु इस बरसात के सीजन मे हर किसी को अपने माता पिता के नाम मे एक पेड अवश्य लगाना चहिये जिससे पर्यावरण को संतुलित कर उसकी रक्षा किया जा सके
नशा के आगोश मे भटकता युवा पीढी
छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया विष्णु देव साय ने आदिवासी समाज के आमसभा को सम्बोधित कर चिंता जताते हुये कहा की आज का युवा पीढी नशे के आगोश मे भटकते जा रहे है जो काफी चिंता का विषय है जिसके लिये उनके पालकों को उनके और विशेष ध्यान व समय देना अतिअवश्यक है वही बेटियां सभी क्षेत्रों मे अच्छा कार्य कर कुल का नाम रोशन कर रही है जो भी किसी भी क्षेत्र मे अच्छे कार्य करते है तो उन्हें पुरस्कृत करना आवश्यक है जबकि बेटी हमेशा दो कुलो का यश बढाता है.
नवनिर्वाचित क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने प्रभावी उदबोधन मे उपस्थित हजारों लोगों की उपस्थिति मे कहा की आप शिवरतन शर्मा को विधायक बनाये या ना बनाये आपके क्षेत्र की लडाई लडने वाला अगर कोई है तो वह है शिवरतन शर्मा उन्होंने कहा की पूर्व मे शिवरतन शर्मा के विधायकी कार्यकाल मे अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य हुये है और आगे भी क्षेत्र के विकास कार्यो के लिये शासन से जद्दोजहद कर रहे है नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा क्षेत्र की जनता का आभार जताया जिन्होंने उन्हें 23 हजार अधिक मतों से विजयी बनाकर अपना जनादेश दिया उन्होंने कहा की उच्च नेतृत्व प्रदान कर नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासियों का सम्मान बढाया केन्द्र सरकार से राज्य व संसदीय क्षेत्र के विकास व लाभ हेतु केन्द्र शासन के हर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसका विशेष प्रयास करते रहेंगे