ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

तुलसीदास जयंती :- समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों का दिखा सुंदर समायोजन, सरयू साहित्य द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा आयोजन में 200 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल


समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों का दिखा सुंदर समायोजन,
सरयू साहित्य द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा आयोजन
___________________________
तुलसी जयंती पर परीक्षा एवं आख्यान की भव्य छटा निखरी
___________________________
सेवा सम्मान एवं सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित हो रही सरयू साहित्य परिषद द्वारा संस्कृति जागरण के तहत प्रतिवर्ष तुलसी जयंती पर रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन होता है,इस वर्ष भी आयोजन की छटा पूर्ण भव्यता के साथ बिखरी, व्यापकता का पुट लिए हुए इस आयोजन मे भागीदारी विस्तृत होती हुई नजर आयी।
___________________________
समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों का समायोजन
___________________________
रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन अभी तक केवल सरयूपारी ब्राम्हण समाज के लिए आयोजित होता था लेकिन इस वर्ष यह आयोजन अपने भव्यता एवं व्यापकता के साथ नजर आया,तथा सरयूपारी ब्राम्हण समाज कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज लालसोट ब्राम्हण समाज,आदि गौड़ ब्राम्हण समाज सहित समस्त ब्राम्हण समाज का आयोजन मे समायोजन नजर आया,सभी समाज के प्रमुखों जिनमें अटल बिहारी त्रिवेदी, सत्यनारायण जोशी, हरगोपाल शर्मा,सहित वरिष्ठ सदस्यों नरेश चौबे,संतोष पुरोहित अभिषेक उपाध्याय आदि के अहम योगदान से आयोजन संपन्न हुआ,
__________________________
पूजन अर्चन से शुभारंभ
__________________________
कविता शर्मा एवं मुकेश शर्मा के सफल संचालन मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती भगवान राम संत शिरोमणि तुलसीदास के पूजन अर्चन से हुआ,रमेश महाराज के सानिध्य मे पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के करकमलों एवं समस्त जनों की उपस्थिति मे पूजन संपन्न हुआ,उसके उपरांत परीक्षा प्रभारी प्रकाश तिवारी एवं राजेन्द्र जोशी के नेतृत्व मे परीक्षा प्रारंभ हुई, लगभग 200 परीक्षार्थियों की भागीदारी से संपन्न हुई परीक्षा मे पर्यवेक्षक की भूमिका का स्वर्णलता त्रिवेदी, वंदनागोपाल शर्मा, जितेन्द्र गौरहा,अभिषेक मिश्रा,निशा आनंद शर्मा उषा मिश्रा सुषमा मिश्रा टुपेन्द्र शर्मा आदि द्वारा कुशलता पूर्वक निर्वहन किया गया।
___________________________
आख्यान माला की भव्य कड़ी
___________________________
परीक्षा की संपन्नता के पश्चात आख्यान की कड़ी प्रारंभ होने के पूर्व अतिथियों का श्रीफल एवं दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया गया,उसके उपरांत परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा परिषद की रुपरेखा एवं उद्देश्यों के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गयी तत्पश्चात आख्यान के विषय आदर्श समाज की स्थापना मे रामचरितमानस का योगदान पर विद्वानों जिनमें आचार्य झम्मन शास्त्री, सूरदास मंदिर प्रमुख पुजारी,द्वारा प्रेरणादायी विचार व्यक्त करते हुए मानस की महत्ता एवं आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, उदबोधन की कड़ी मे विशेष रुप से उपस्थित शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए कानून विषयक बिन्दु पर प्रकाश डाला गया,वहीं पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा परिषद के रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव हर समय सहयोग का आश्वासन दिया गया, आयोजन मे प्रमुख रुप से लखन लाल शर्मा,दिनेश शर्मा,सत्यनारायण शर्मा,अशोक शर्मा श्याम पुरोहित सचिन्द्र शर्मा, ललित तिवाड़ी, सरिता रानी शर्मा,खगेश शर्मा,आशा शर्मा,श्वेता मिश्रा,किरण उपाध्याय,मालती उपाध्याय,कोमल शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा,प्रसादी वितरण के पश्चात आयोजन का समापन हुआ,आभार प्रदर्शन सर्व विप्र युवा अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया।