नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी
भाटापारा। भाई-बहन के पवित्र व पावन त्योहार रक्षाबंधन पर विधायक निवास पर अनेक महिला संगठनों द्वारा विधायक इन्द्र साव को रक्षा सूत्र बांधने निज निवास हथनीपारा इन्द्र निवास पर नगर की बहनों का तांता लगा रहा। जिसमे नगर साहू समाज भाटापारा की महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने भी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमला साहू के नेतृत्व में विधायक इन्द्र साव को राखी बांध कर उनके सफल राजनीतिक जीवन व आरोग्य रहने की शुभकामनाएं दी। जिसमें मुख्य रूप से हिरमत साहू, प्रमिला साहू, द्रोपती साहू, कल्याणी साहू, सरस्वती साहू, डॉली साहू, प्रीति साहू, संध्या साहू, प्रज्ञा साहू, समृद्धि साहू व अनेक साहू समाज की महिलाएं रक्षाबंधन पर उपस्थित रही। इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने सभी रक्षा सूत्र बांधने आयी बहनों को भेंट व उपहार दिए जिससे सभी बहनें खुशी ज़ाहिर किये। इस रक्षाबंधन के पावन कार्यक्रम की प्रशंसा नगर साहू समाज के अध्यक्ष राजेश साहू व उनके पदाधिकारियों ने किया व भविष्य में और धूमधाम से भाटापारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक इन्द्र साव के रक्षाबंधन कार्यक्रम को वृहद रूप में करने के लिए शुभकामनाएं दिया गया।