भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा
भाटापारा-प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा और पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य अभिनव यदु ने आबकारी विभाग के ज़िला अधिकारी गायकवाड़ की विभागीय कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा कि भाटापारा और सिमगा ब्लॉक में निष्क्रिय और भ्रष्ट सहायक आबकारी अधिकारी की नियुक्ति की है जिसके शराब माफ़ियाओ से मिलीभगत के चलते लगातार अवैध शराब की गाँव गाँव और शहर के गलियों में बेरोकटोक भारी पैमाने पर शराब कोचियो के माध्यम से किया जा रहा हैं।अवैध शराब और अवैध सट्टा,जुवाँ के ख़िलाफ़ कॉंग्रेस के छेत्रीय विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में धरना /प्रदर्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध भी किया गया था,प्रशासन ने मेरे और ब्लॉक अध्यक्ष सहित अनेक काँग्रेसी के ऊपर अपराध भी क़ायम किया है, उसके बाद भी प्रशासन की नीति वहीं ढाक के तीन पात जैसी है।
पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा और पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य अभिनव यदु ने आगे कहा कि आबकारी प्रशासन की मिलीभगत के कारण ही अवैध शराब की बिक्री से प्राप्त होने वाली प्रतिदिन लाखों रुपये की काली कमाई की बंदर बाट् भाजपा सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारी कर रहे है,बड़े शराब कोचियो को बचाने छोटे छोटे शराब कोचियो को पकड़ कर आबकारी विभाग अपनी पीठ थपथपा रही हैं जिससे बड़े शराब माफिया बचे रहे और अवैध शराब का ग़ोरख़धंधा चलता रहे ,येसे ही खेल चल रहा है भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में यह चिंता का विषय हैं,अब भाजपा के नेता कहा छिप गये है जो कॉंग्रेस शासन में सुबह और शाम सोते-जगाते शराब बंद करने की माँग को लेकर धरना /प्रदर्शन कर सड़को पर रैली निकालते थे सब के सब शतुरमुर्ग़ की तरह अपनी मुंडी ज़मीन में गड़ाकर आने वाली युवा पीढ़ी को बर्बाद होते देख कर भी चुपचाप बैठे है।भाजपा सरकार की कथनीं और करनी जनता जनार्दन के बीच जगज़ाहिर हो चुकी है आने वाले समय में युवा,किसान,मज़दूर,महिलायें,सहित शराब से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति भाजपा सरकार को मुँहतोड़ जवाब देने सड़क पर आने तैयार है।
पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने ज़िलाकलेक्टर,पुलिस अधीक्षक से रायपुर कलेक्टर की तरह छापामार कर भाटापारा और सिमगा में चल रहे अवैध शराब और ओवर रेट पर शराब की बिक्री को बंद करने तत्काल कदम उठावे।आबकारी विभाग का जिम्मा अभी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास है उसके बावजूद सरकारी दुकानों से कोचियो को अवैध बिक्री हेतु शराब देना और ओवर रेट में शराब बेचने का काम,गली गली ,होटल,डाबा,किराना दुकान,सरकारी शराब अहाता में अवैध शराब की खुल्लेआम बिक्री किया जाना सरकार के अधिकारियों की सहभागिता को प्रमाणित करता है।प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य अभिनव यदु ने चेतावनी देते हुये कहा की आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों तत्काल ही अवैध शराब और ओवर रेट में शराब की बिक्री बंद कराने तत्काल सक्रिय होकर कार्यवाही करे अन्यथा पूरे विधान सभा के कॉंग्रेस कार्यकर्ता सामूहिक रूप से धरना/प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे,जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन और शासन की होगी।