ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

भाटापारा- प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में सत्तासीन हुई है पूरा प्रदेश भू माफिया,शराब माफिया,जुवा-सट्टा माफिया और डर्ग्स माफियाओ के क़ब्ज़ा में होते जा रहा है ,प्रदेश में चारो तरफ़ नशा और जुवा का कारोबार फलता फूलता नज़र आ रहा है,ज़िला बलौदाबाज़ार-भाटापारा में अवैध शराब,सट्टा,जुआ,गाँजा,के बाद अब ब्राउन शुगर का कारोबार करते रंगे हाथ पकड़ने में सफलता परिवेश तिवारी थाना प्रभारी शहर पुलिस ने कारोबारी को गिरिफ़्तार कर सक्रियता का परिचय दिया है वहीं पर ब्राउन शुगर का फलता फूलता कारोबार ड्रग्स विभाग की निष्क्रियता को प्रदर्शित करता है साथ ही साथ युवाओं के भविष्य को अंधकार में ले जाने वाली इस जहरीली नशा का खुलेआम कारोबार होना तथा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार जनता जनार्दन का भी विश्वास खो चुकी है
प्रदेश के होनहार कहे जाने वाले गृहमंत्री विजय शर्मा अपना ही विभाग सम्भाल नहीं पा रहे है,लगातार चोरी,डकेती,लूटपाट,हत्या से जन जीवन अस्तव्यस्त हो रहा है ,आम जन भयभीत और संसंकित होकर जीवन जीने मज़बूर है फिर भी गृह मंत्री के कानो में जूँ तक नहीं रेंग रही हैं गृह मंत्री सत्ता के नशे में मदमस्त होकर कुंभकर्णीय नींद सो रहे है।
अपने कर्तव्यों का पालन करने में असफल गृह मंत्री को अपने पद से तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिये।
समाचार पत्रों से मिली जानकारी अनुसार पिछले दो दिनों से प्रदेश के मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी की कांफ्रेंस कर रहे थे और इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री जी प्रदेश की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं और विषयों पर उन्होंने चर्चा किया और इस समीक्षा बैठक में उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे लेकिन आज जब उन्होंने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर दिनभर महत्वपूर्ण चर्चा किया जिसमे ग्रह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय और प्रदेश के डीजीपी साहब को बैठक में शामिल किया तो उन्होंने अपने ही मंत्रीमण्डल के वरिष्ठ मंत्री जो कि उप मुख्यमंत्री भी है जिनके पास ग्रह विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग है लेकिन उनको बैठक में आमंत्रित नहीं किया और उनको इस बैठक से दूर रखा गया,ये बात कोई सामान्य नहीं है,आमतौर पर मुख्यमंत्री जिस विभाग की समीक्षा करते है उस विभाग के मंत्री को जरुर बिठाते है ये जरुरी भी है और परंपरा भी है लेकिन आज छत्तीसगढ़ में कुछ एसा हुआ जिससे ये समझ आया कि प्रदेश की बदतर क़ानून व्यवस्था से नाराज़ मुख्यमंत्री ने अपने ही ग्रह मंत्री को नहीं बुलाया इसका मतलब साफ़ है कि ग्रहमंत्री अपना विश्वास खो चुके है और अपने विभाग से दूर कर दिये गये है और अपने अधिकारियों की नजर में भी अब वो उतने ज़िम्मेदार नहीं दिखाई पड़ रहे है।येसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री गृह विभाग को ख़ुद चलाना चाहते है और विजय शर्मा को नाम का मंत्री बनाया हुआ है,इसलिए प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आम जनता का विश्वास खो दिया है और पूरे प्रदेश में सिर्फ हत्या,दुष्कर्म,चाकूबाज़ी और लूट की घटनाएँ हो रही है और नशे एवं जुआँ,सट्टा,के साथ ब्राउन शुगर जैसा नशा पूरे प्रदेश में फलफूल रहा है,अवैध नशें से होने वाली अवैध कमाई का पैसा सभी के पास नीचे से ऊपर तक पहुँचाया जा रहा है,नशे की बिक्री इतनी ज्यादा हो रही है की पूरा प्रदेश अवैध नशा माफ़ियो के चंगुल में फँसा चुका है।काँग्रेस नेता सुशील शर्मा ने सरकार और सरकार के आबकारी विभाग,डर्ग्स विभाग के आधिकारियों को कठोर शब्दों में चेतावनी देते हुये कहा कि प्रदेश की जनता अपने नैनिहालो के भविष्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी,सरकार जल्द ही जल्द अवैध नशा का व्यापार करने वाले कारोबारियों पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही करे अन्यथा जनता जनार्दन अपने युवाओं के उज्जवल सपने को साकार करने येसे अवैध नशा कारोबारियों के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने मजबूर होगी।गृह मंत्री तत्काल येसी घटनाओं पर प्रतिबंध लगाये अन्यथा अपने पद से तुरंत त्यागपत्र देवे।