ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक चोरी करने वाले इस गिरोह के 02 अपचारी बालक सहित कुल 07 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा में रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश
● पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक चोरी करने वाले इस गिरोह के 02 अपचारी बालक सहित कुल 07 आरोपी सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
● गिरोह के सदस्य अंधेरे जगह पर खड़े ट्रकों की करते थे पहचान एवं ट्रक से पहिए बैटरी व जैक निकाल कर उसे चोरी कर हो जाते थे फरार
● आरोपियों द्वारा ट्रकों के भारी भरकम पहिए चोरी कर ले जाने के लिए कार, छोटा हाथी एवं ऑटो का किया जाता था इस्तेमाल
● आरोपियों द्वारा भाटापारा मंडी गेट के पास खड़े ट्रकों से पहिए चोरी करने की सिलसिलेवार घटनाओं को दिया गया अंजाम
● आरोपियों से ट्रकों से चोरी किए गए 22 नग पहिया, 04 नग जैक, 08 नग बैटरी एवं 04 नग डिस्क किया गया बरामद
● आरोपियों से चोरी का कुल ₹4,70,000 कीमत मूल्य का ट्रकों का पहिया, जैक, बैटरी एवं डिस्क बरामद करने में मिली सफलता
● आरोपियों से चोरी करने में इस्तेमाल एक कार, एक ऑटो, एक छोटा हाथी एवं चोरी करने में प्रयुक्त अन्य औजार किया गया जप्त
● साइबर सेल की टेक्निकल टीम एवं भाटापारा सिटी सर्विलांस के तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

दिनांक 18-19.09.2024 की दरम्यानी रात तथा दिनांक 26-27.09.2024 की दरम्यानी रात को भाटापारा शहर के मंडी गेट के सामने रोड में खड़ी ट्रकों से क्रमवार 02 पहिए एवं 04 पहिए कुल 06 पहिए चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबध्द करते हुए जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। पुलिस की *एक टीम द्वारा ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान के संबंध में प्रयास किया जा रहा था तथा पुलिस की दूसरी टीम द्वारा मंडी गेट एवं इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया जा रहा था। इसके साथ ही साइबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा भी आरोपियों की पहचान कर उसका पता लगाने का कार्य* किया जा रहा था।

इसी बीच पुलिस टीम को सड़क मार्ग में खड़े ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले एक गिरोह के संबंध में पता चला, पुलिस टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुए इस गिरोह के सदस्य मनोज टोंडे को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर ट्रकों से पहिए चोरी करने वाले इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। यह गिरोह रात के अंधेरे में खड़ी ट्रकों से पहिए चोरी करने के लिए चिन्हांकन करते थे तथा मौका देखकर ट्रकों के पहिए चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि *गिरोह के सदस्य चोरी करने के लिए एवं ट्रकों के भारी पहिए ले जाने के लिए कार, छोटा हांथी वाहन एवं आटो का इस्तेमाल करते थे। आरोपी मनोज टोंडे, गिरोह के अन्य सदस्यों के सांथ चारपहिया वाहन की मदद से अंधेरे जगहों पर खड़े ट्रकों की पहचान कर ट्रक के पास पहुंचते थे तथा ट्रकों के पहिए चोरी कर उस कार में पहिए को डालकर तुरंत मौके से फरार हो* जाते थे।

कि प्रकरण में पकड़े गए *गिरोह के सभी सदस्यों से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये ट्रक के पहिए एवं अन्य सामान बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक आरोपियों से ट्रकों से चोरी किए गए 22 नग पहिया, 04 नग जैक, 08 नग बैटरी एवं 04 नग डिस्क बरामद किया गया हैं*। आरोपियों से चोरी का कुल ₹4,70,000 कीमत मूल्य का ट्रकों का पहिया, जैक, बैटरी एवं डिस्क बरामद करने में सफलता मिली है। सांथ ही आरोपियों से चोरी करने में इस्तेमाल एक कार, एक ऑटो, एक छोटा हाथी एवं चोरी करने में प्रयुक्त अन्य औजार भी जप्त किया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 29.09.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में विवेचना एवं जांच कार्यवाही जारी है।

आरोपियों के नाम
1. गौरीशंकर टोंडे उम्र 19 वर्ष निवासी इमली पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
2. मनोज टोंडे उम्र 36 वर्ष निवासी इमली पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
3. मोहित गेंदले निवासी ग्राम गुजेरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा
4. दिनेश कुमार देवांगन उम्र 29 वर्ष निवासी चिंगराजपारा बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
5. संतोष कौशल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोबा थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद
7. अपचारी बालक 02 नफर