भाटापारा मे ट्रीपल इंजन कि सरकार बैठाने का एक सुनहरा अवसर -भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा
भाटापारा।भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाटापारा मे ट्रीपल इंजन कि सरकार बैठाने का एक सुनहरा अवसर है पिछले 5 सालों से शहर कि जो दुर्दशा रही है उसे विकास के पटरी मे लाने अवसर है वही उन्होंने कहा कि नगर कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से नगपा के सत्ता मे काबिज होने का जनादेश देकर कांग्रेसियों के शहर कि दुर्दशा के करणी का करारा जवाब देगा, हम सभी को आश्वास्थ करते है की हम नगर को एक सुंदर स्वच्छ, विकसित नगर बना कर देंगे।