ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कर्नाटक पहुंचा मानसून, सुबह-सुबह हुई बारिश वहीं उत्तर भारत को गर्मी से मिलेगी राहत

नई दिल्ली। तेजी से देश का मौसम बदल रहा है। एक तरफ दक्षिण में मानसून पहुंच चुका है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बीते दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है। कई इलाकों में तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है। भंयकर गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को कुछ राहत जरूर मिली। आज भी दिल्ली एनसीआर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार बने हुए हैं। इसके साथ कई इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।

पंजाब में छाए रहेंगे बादल तो उत्तराखंड में जारी बारिश

वहीं पंजाब में कुछ जगहों पर हल्के बादल होंगे तो कहीं ज्यादा। कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा है। उधर, उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में अभी बारिश का क्रम जारी रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश के आसार हैं। राज्य के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके इतर, दक्षिण में मानसून पहुंच गया है, जिसके चलते तमिलनाडु, कर्नाटक सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।उधर, यूपी का मौसम भी लगातार बदल रहा है। कई जिलों में बीती शाम तक मौसम एकाएक बदल गया। बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं।

आज तमिलनाडु-कर्नाटक में बारिश का अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ता हुआ शुक्रवार को दक्षिण अरब सागर, मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप के शेष हिस्सों, केरल और तटीय कनार्टक के अधिकतर हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कनार्टक में पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक,  मानसून उत्तर आंतरिक कनार्टक के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है।

जानें मानसून की ताजा स्थिति

दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2-3 दिनों में मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, गोवा, कनार्टक के शेष भाग, आंध्र प्रदेश के अधिकतर हिस्सों, तेलंगाना, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग के अधिकतर हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से के कुछ भागों में पहुंच जाएगा।