भाटापारा । भाटापारा नगर में ऐतिहासिक जीत के बाद अश्वनी
शर्मा ने कहा मैं दंडवत हूँ, उस देवतुल्य जनता जनार्दन के समक्ष जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता हूँ।मैं दंडवत हूँ हर एक मतदाता के समक्ष जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट मुझे देकर विजयश्री दिलाई है।
मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आपने केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि एक समर्पित सेवक को चुना है, जो भाटापारा नगर के चहुँमुखी विकास का संकल्प लेकर हर लक्ष्य को पूर्ण करेगा। हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे, यह विजय हम सभी की सामूहिक विजय है।