ब्रेकिंग
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा शाखा नहर सहित विभिन्न सड़को और पुल पुलियों के लिए विधायक इन्द्र साव की मांग पर बजट में मिली स्वीकृति क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्यों क... शपथ ग्रहण कार्यक्रम:- भाटापारा में कल नगरी निकाय मंत्री अरुण साहू की उपस्थिति में अध्यक्ष ,पार्षद लेंगे शपथ

नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा

भाटापारा।
नगर पालिका परिषद भाटापारा में पदभार ग्रहण करने के साथ ही नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा मिशन मोड पर काम में जुट गए हैं। इस कड़ी में गुरुवार 6 मार्च को पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा ने पेयजल विभाग और स्वच्छता विभाग की बैठक ली। इसके साथ ही श्री शर्मा ने नगर में स्वच्छता और यातायात सुचारू करने की दिशा में अभिनव पहल की। इसके लिए उन्होंने शहर की स्वच्छता और यातायात में बाधक बन रहे होर्डिंग, बैनर को निकालने की शुरुआत अपनी ही होर्डिंग से की।

गौरतलब है कि बीते दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाटापारा नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में श्री अश्वनी शर्मा ने नगर में स्वच्छता और विकास को मुख्य मुद्दा बनाया था। चुनाव में बड़े बहुमत से जीतकर आने के बाद अब नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा ने नगरवासियों से किए वायदों को पूरा करने मिशन मोड पर काम शुरू कर दिया है। ऐसे में नगर में वर्तमान में पेयजल की समस्या को देखते हुए उन्होंने 5 मार्च को जहाँ जलसंसाधन विभाग की समीक्षा की तो गुरुवार 6 मार्च को वाटर फिल्टर प्लांट में पार्षदों के साथ पालिका अधिकारियों व सफाई सुपरवाइजर की बैठक ली। उक्त बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। दूसरी ओर उन्होंने माना कि शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सर्वप्रथम वॉटर फिल्टर प्लांट की अधोसंरचना को दुरुस्त करने, वॉटर फिल्टर प्लांट के पूरे क्षेत्र में सफाई, कबाड़ का समुचित निपटारा, कंडम हो चुके शासकीय वाहनों और उपकरणों को टेंडर के जरिए निराकृत करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को निर्देशित किया।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें कहा कि नियमित रूप से हर घर, हर व्यापारिक प्रतिष्ठान तक पहुंचकर कचरा एकत्र करें। इसके साथ ही उन्होंने शहर में स्वच्छता अभियान को जनजागरूकता अभियान बनाने पर जोर देते हुए सफाई के संबंध में नगरवासियों से फीडबैक फॉर्म भरवाने के लिए कहा साथ मे उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया पार्षद गण उपस्थित रहे।
खुद ही हटाई अपनी होर्डिंग :
नगर पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि शहर के मार्गों पर बने डिवाइडर में नए पौधे लगाए जा रहे हैं। इन पौधों की सुरक्षा, शहर की सुंदरता और यातायात में बाधक स्ट्रीट लाइट पोल पर लगे होर्डिंग हटाना जरूरी है। इसकी अभिनव पहल की शुरुआत पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा ने स्ट्रीट लाइट पोल पर उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए होर्डिंग को निकालकर की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर में अब अनाधिकृत रूप से कहीं भी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे।