ब्रेकिंग
पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा शाखा नहर सहित विभिन्न सड़को और पुल पुलियों के लिए विधायक इन्द्र साव की मांग पर बजट में मिली स्वीकृति क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्यों क... शपथ ग्रहण कार्यक्रम:- भाटापारा में कल नगरी निकाय मंत्री अरुण साहू की उपस्थिति में अध्यक्ष ,पार्षद लेंगे शपथ भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री,, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, सांसद व ...

भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

भाटापारा।छत्तीसगढ़ प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच का नवम प्रान्तीय अधिवेशन युगांतर का आयोजन मंच की दर्री जमनीपाली एवं जागृती शाखा के आतिथ्य में कोरबा में सम्पन्न हुआ। मुख्य अभ्यागत के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन (हैदराबाद), मंच के नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन 4 युवा अमर सुल्तानिया , प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी, विशेष अतिथि अशोक मोदी, संजय बुधिया, गोपाल मोदी, अजय अग्रवाल, सदानंद अग्रवाल, हितानंद अग्रवाल कोरबा, कन्हैया अग्रवाल रायपुर, कन्हैया गोयल शक्ति, राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती रीना केडिया, सहायक चुनाव अधिकारी हरिओम अग्रवाल, सम्मिलित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी जयकिशन अग्रवाल ने भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी को निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने प्रशान्त गाँधी को पद की शपथ दिलाई। साथ ही प्रान्त के मंडलीय उपाध्यक्षों को अमर सुल्तानिया ने शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उदबोधन में गांधी ने अपने आगामी कार्य योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही सभी मंच साथियों से सक्रियता से कार्य करने की अपील की।
प्रान्तीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों से सैकड़ों मंच सदस्य एकत्रित हुए। भाटापारा से संतोष पुरोहित, राजेश राठी, संत सोनी, गिरधर अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुधीर अग्रवाल, सिद्धार्थ गोलछा, सौरभ शर्मा , आकाश अग्रवाल, अभिषेक उपाध्याय, ऋषभ जोशी, अमित अग्रवाल , हरिशंकर अग्रवाल, कैलश बंसल, नवल लाहोटी, चंदू चौबे, अतुल सोनी, विनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, शिवानी शर्मा, आरती गाँधी, प्रीति तिवारी, धनकी शर्मा, श्वेता गोलछा, श्रध्दा बंसल सहित अनेक साथियों ने अपनी सहभगिता दी। अधिवेशन में भाटापारा ग्रेन सिटी और भाटापारा शाखा को पुरस्कृत भी किया गया।