भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन
नगरी निकाय निर्वाचन 2025 में निर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के द्वारा पी आई सी का गठन किया गया। जिसमें दिलीप छाबड़िया सामान्य प्रशासन एवं विधि विभाग, सतीश तलरेजा स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती सीता अशोक साहू जल विभाग, श्रीमती दीपा दशरथ साहू खाद्य एवं प्रकाश विभाग, मनीष मिश्रा राजस्व विभाग, गोविंद पटेल लोक निर्माण विभाग, कुंज राम कौशल महिला एवं बल विकाश का सदस्य मनोनीत किया गया।