अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा
भाटापारा – ग्राम पंचायत सचिव के हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले विकाश और जनकल्याणकारी कार्य ठप्प हो चुके है ग्रामीण जन भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये से त्रस्त हो चुके है चारों तरफ सिर्फ कुशासन ही कुशासन दिखाई पड़ रहा है और निर्मोही भाजपा सरकार अपने सुशासन तिहार का ढोल पीट – पीट कर जनता जनार्दन को गुमराह कर रही है- सचिव संघ द्वारा राज्य सरकार से शासकीयकरण की मांग को समर्थन देने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं कृषि ऊपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ बसंत भृगु,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव,जिला कांग्रेस सचिव सचिन शर्मा,पूर्व पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस विमल शर्मा ने धरना कार्यक्रम में जाकर दिया,
धरना स्थल पर संघ के अध्यक्ष सुरेश देवांगन सहित सभी पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से अतिथियों का जोरदार स्वागत किया,इस अवसर पर उपस्थित धरना/प्रदर्शन कर रहे सचिव साथियों को संबोधित करते सुशील शर्मा,डॉ बसंत भृगु,अरुण यादव ने एक स्वर में सचिव संघ की शासकीयकरण की मांग को उचित और न्याय संगत बताते हुए पुरजोर समर्थन दिया /
अपनी चिरपरिचित शैली में संबोधित करते हुये सुशील शर्मा ने कहा कि अधिकार हमेशा सर उठाकर मांगा जाता है , शासकीयकरण हमारा अधिकार है इसे राज्य सरकार को हर हाल में देना होगा अन्यथा हमें लड़कर लेना आता है, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के नाम पर प्रलोभन देकर चुनाव के समय आलाप- प्रलाप कर हमारा मत और समर्थन लेने वाली भाजपा सरकार अब अपने किये वादों से मुंह फेर रही है,ये धात पर धात विश्वासघात हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,14 महीने से सत्तासीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्री सहित भाजपा के नेताओं ने सचिव संघ की जायज माँग पर मौन धारण किए बैठे है,लगातार विश्वास वर्ष,जनादेश पर्व,निर्माण पर्व,के बाद अब सुशासन तिहार के नाम पर जनता जनार्दन को गुमराह किए जा रहे है,जब पूरे प्रदेश में सचिव हड़ताल पर है तो गांव गांव में विकाश कैसे करेंगे,ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच- पंच विकाश की महत्वपूर्ण धुरी है/
कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि कुंभकरणीय निंद्रा में सोई सरकार शीघ्र ही जाग कर अपनी कथनी को पूरा करे अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता सचिव संघ के साथ कदम से कदम मिलकर संघर्ष करेगी और मदमस्त हाथी की तरह विचरण करने वाली राज्य सरकार के ऊपर अंकुश धारी महावत बैठाने में पीछे नहीं हटेगी,समय रहते भाजपा सरकार अपनी मोदी की गारंटी के तहत किए गए सचिव गणों को शासकीयकरण करने के वादों को पूरा करे/