ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

एक मिनट में खुल कर बंद हो गए लाइसेंस के रिन्यूअल के स्लाट

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए अनलाक में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) खुलने के बाद लाइसेंस बनने के काम फिर से शुरू हो गए हैं लेकिन वेबसाइट से जुड़ी परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार सुबह लाइसेंस रिन्यूअल के लिए खुली वेबसाइट एक मिनट में ही बंद हो गई। जिससे लोग परेशान हो गए।

आरटीओ एजेंट नरेश नीमा के अनुसार अभी लोगों की भीड़ कम है। जिन लोगों के लाइसेंस की निर्धारित अवधि (एक्सपायर) हो गए हैं। वे लोग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। अभी संक्रमण भी कम हो रहा है। ऐसे में लोग जल्द लाइसेंस बनवाना चाहते हैं लेकिन एप्वाइंटमेंट नहीं मिल रहे हैं। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। अभी टाइम भी कम कर दिया है। अब सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ही रिन्यूअल का काम चल रहा है। शनिवार सुबह सात बजकर सात मिनट पर वेबसाइट पर इसके स्लाट खुले और एक मिनट बाद ही इसे बंद कर दिया।

पुराने एप्वाइंटमेंट को कैसे करवाए पूरा

जानकारी के अनुसार लाकडाउन के समय जिन लोगों के एप्वाइंटमेंट थे। उनके लाइसेंस के काम करवाने हैं। ऐसे करीब एक हजार आवेदक है। अब इन लोगों को समय पर बुलवा कर लाइसेंस बनवाने का विचार अधिकारी कर रहे है। इसके अलावा इनके एप्वाइंटमेंट रिशेड्यूल करने की छूट प्रदान की जाएगी। सीधे फोन लगा कर आवेदकों को बुलाया जाएगा और टेस्ट लेकर लाइसेंस बनाया जाएगा। इसके लिए इन्हें एक बजे बाद आरटीओ बुलवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि कार्यालय में भी लोगों की भीड़ न लग सकें।