एक मिनट में खुल कर बंद हो गए लाइसेंस के रिन्यूअल के स्लाट
इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए अनलाक में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) खुलने के बाद लाइसेंस बनने के काम फिर से शुरू हो गए हैं लेकिन वेबसाइट से जुड़ी परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार सुबह लाइसेंस रिन्यूअल के लिए खुली वेबसाइट एक मिनट में ही बंद हो गई। जिससे लोग परेशान हो गए।
आरटीओ एजेंट नरेश नीमा के अनुसार अभी लोगों की भीड़ कम है। जिन लोगों के लाइसेंस की निर्धारित अवधि (एक्सपायर) हो गए हैं। वे लोग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। अभी संक्रमण भी कम हो रहा है। ऐसे में लोग जल्द लाइसेंस बनवाना चाहते हैं लेकिन एप्वाइंटमेंट नहीं मिल रहे हैं। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। अभी टाइम भी कम कर दिया है। अब सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ही रिन्यूअल का काम चल रहा है। शनिवार सुबह सात बजकर सात मिनट पर वेबसाइट पर इसके स्लाट खुले और एक मिनट बाद ही इसे बंद कर दिया।
पुराने एप्वाइंटमेंट को कैसे करवाए पूरा
जानकारी के अनुसार लाकडाउन के समय जिन लोगों के एप्वाइंटमेंट थे। उनके लाइसेंस के काम करवाने हैं। ऐसे करीब एक हजार आवेदक है। अब इन लोगों को समय पर बुलवा कर लाइसेंस बनवाने का विचार अधिकारी कर रहे है। इसके अलावा इनके एप्वाइंटमेंट रिशेड्यूल करने की छूट प्रदान की जाएगी। सीधे फोन लगा कर आवेदकों को बुलाया जाएगा और टेस्ट लेकर लाइसेंस बनाया जाएगा। इसके लिए इन्हें एक बजे बाद आरटीओ बुलवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि कार्यालय में भी लोगों की भीड़ न लग सकें।