पीपीई किट पहनकर नर्मदा की सफाई, स्वच्छता का संदेश दिया
जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां नर्मदा के आंचल तले खारीघाट से आगे नर्मदा परिक्रमा पथ पर आज संस्कारधानी की नारी शक्ति ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसी दौरान पौधारोपण भी किया गया। साध्वी शिरोमणि, साध्वी सम्पूर्णा, गीता तिवारी, आराधना चौहान, गीता पांडेय लता गुप्ता, शिवानी पांडे, माया सिंह, सिंह साहब, शशि पांडेय संदीप श्रीवास्तव, संजू मल्लाह, अमर मल्लाह, विशाल मल्लाह, लखन मल्लाह, कृष्णा मल्लाह ने मईया के जल की सफाई की उसके पश्चात विभिन्न पौधे लगाए।
साध्वी सम्पूर्णा ने बताया कि हमारा यह संकल्प हैं कि हम माँ नर्मदा और उनके आसपास के वातावरण को सदैव ही स्वच्छ, निर्मल बनाए रखें। कोरोना महामारी का विशेष ध्यान में रखकर पीपीई किट पहनकर माँ नर्मदा तट को स्वच्छ किया गया।