ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने से निराश है टीम इंडिया का गेंदबाज, श्रीलंका दौरे पर चुने जाने की उम्मीद

मुंबई। टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे से बाहर होने से निराश हैं। उन्हें उम्मीद है कि वो श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए चुना जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है।  18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। वहीं अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

कुलदीप यादव ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनने से निराश हूं, क्योंकि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और टीम की जीत में योगदान देना चाहता था। ये चीजें होती रहती हैं। हां आप दुखी होते हैं, लेकिन उसी समय आप अगले अवसर के लिए तैयार रहना चाहिए।’

हालांकि, चाइनामैन गेंदबाज जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम में जगह हासिल करने के लिए आशान्वित हैं। उन्होंने इंडिया न्यूज से कहा, ‘मैं इंग्लैंड नहीं गया हूं, इसलिए उम्मीद है कि मैं श्रीलंका जाऊंगा और वहां प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। क्रिकेट लगातार होती रहनी चाहिए। हर खिलाड़ी दुखी होता है जब वह टीम में नहीं होता है। हर कोई टीम में रहना चाहता है, लेकिन कभी-कभी स्थिति ऐसी होती है कि आप इसके हिस्सा नहीं होते हैं।’

इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर विराट कोहली भारत की अगुवाई कर रहे हैं। भारत के लिए सात टेस्ट और 63 एकदिवसीय मैचों में 105 विकेट लेने वाले यादव को लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में टीम जिस तरह से खेल रही है, उसे देखते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के लिए न्यूजीलैंड से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह की क्रिकेट हम पिछले तीन-चार साल से खेल रहे हैं और टीम में सकारात्मक माहौल है।  जब हम बाहर खेलते हैं तो भी हम इसे घरेलू सीरीज के रूप में देखते हैं। जिस तरह से टीम ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेली है मुझे लगता है कि हम जीतेंगे।