ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

बारिश की बूंदों ने फिजाओं में घोली ठंडक, उमस ने बढ़ाई बैचेनी

जबलपुर। पश्चिम विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम मानसून की आहट से मौसम का मिजाज गड़बड़ा गया है। सुबह धूप, बादल और फिर दोपहर में बारिश और फिर धूप निकलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के बाद उसम भरी गर्मी बैचेनी बढ़ा रही है। रविवार को भी शहर का मौसम ऐसा ही रहा। सुबह से धूप निकली और फिर आसमान पर काले बादल गहरा गए। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक बूंदाबांदी शुरु हो गई। बारिश की बूंदों से कुछ देर के लिए फिजाओं में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन अपरान्‍ह साढ़े चार बजते ही बादल छंटे और धूप निकल आई। जिससे वातावरण में उमस भरी गर्मी का अहसास होने से लोग बैचेन हो उठे। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ और मानसून की सक्रियता से मौसम में बदलाव आना शुरु हो गया है। सोमवार को भी जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवात सक्रिय: मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ लाइन के रुप में अव्‍यस्थित है। राजस्थान, अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून भी कर्नाट,महाराष्‍ट्र सहित पूर्वोत्तर भार में प्रवेश कर चुका है। इसके असर से धूप, बादल और फिर बारिश हो रही है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

सात डिग्री उछला पारा: धूप, बारिश के बीच सात से आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली दक्षिण गर्म हवाओं के कारण बारिश के बाद नमी का अहसास गायब रहा। अधिकतम तापमान भी सात डिग्री उछल कर 31.6 से बढ़कर रविवार को 37.5 पर पहुंच गया। जबकि न्‍यूनतम पारा भी एक डिग्री बढ़कर 25 डिग्री पर आ गया। तापमान बढ़ने से एक बार फिर गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है।