ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

जिले में संक्रमण से मौत ने 15 तक बढ़ाई लाकडाउन की पाबंदियां

जशपुरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौत को देखते हुए कलेक्टर ने 6 से 15 जून तक फिर से संपूर्ण लाकडाउन लगाने का आदेश पारित कर दिया है। 45 दिन के लाकडाउन के बाद जिला प्रशासन ने बीते 26 मई को इसमें छूट देते हुए,दुकानों को कोरोना प्रोटोकाल नियम का पालन करते हुए,सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी। देर शाम जारी किए गए आदेश में कलेक्टर महादेव कांवरे ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी होने के बावजूद मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह चिंता का विषय बना हुआ है। इसे देखते हुए संक्रमण का चैन तोड़ना आवश्यक हो गया है। इसलिए 6 जून की मध्य रात्रि 12 बजे से 15 जून की मध्य रात्रि तक पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। इस दौरान बाजार,स्कूल,धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेगें। आवश्यक सेवाओं में शामिल पेट्रोल पंप,दवा दुकान पूर्ववत खुले रहेगें। वहीं सब्जी और फल की दुकानों को सुबह 6 से 9 बजे तक शहर के बाहरी इलाके में खोले जाने की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि 26 मई को लाकडाउन खोले जाने के बाद 29 मई को एक ही दिन में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को भी जिले में संक्रमण की चपेट में आए 4 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इसके बाद रोजाना सौ से अधिक मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। अनलाक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाजार सहित सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी थी। जाहिर है,इन सब परिस्थितियों के बीच,प्रशासन को लाकडाउन का निर्णय लेना पड़ा।