ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

एंटीगुआ पुलिस ने मेहुल चोकसी के अपहरण की जांच शुरू कर दी है: पीएम गैस्टन ब्राउन

नई दिल्ली। एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया कि रॉयल पुलिस फोर्स ने फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को उसके वकीलों की शिकायत पर पड़ोसी डोमिनिका में कथित तौर पर अगवा करने की जांच शुरू कर दी है। ब्राउन ने कहा कि चोकसी के वकीलों ने एक शिकायत में पुलिस आयुक्त को कथित अपहरण में शामिल लोगों के नाम दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चोकसी के वकीलों की तरफ से किया गया दवा अगर सही है तो यह बेहद गंभीर मामला है। ब्राउन ने कहा कि पुलिस शिकायत को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, ‘चोकसी ने एंटीगुआ और बारबूडा की रॉयल पुलिस फोर्स में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से औपचारिक दावा किया कि उन्हें एंटीगुआ से अपहरण कर डोमिनिका ले जाया गया था। पुलिस इस दावे को गंभीरता से ले रही है और वर्तमान में अपहरण की जांच कर रही है।

एसोसिएट्स टाइम्स की एक अन्य रिपोर्ट ने डोमिनिका के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन के दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि चोकसी को 23 मई को रात 10 बजे के आसपास अर्ने से नाव के जरिए डोमिनिका लाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा शुल्क दस्तावेज के अनुसार, नाव 23 मई को सुबह 10 बजे एंटीगुआ से रवाना हुई थी, जबकि चोकसी के घरेलू कर्मचारियों ने कहा था कि वह शाम 5 बजे तक अपने आवास में था, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि चोकसी ने नाव से यात्रा नहीं की थी, जिसका दावा लिंटन कर रहे हैं।

मेहुल चोकसी फिलहाल डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के एक डॉक्टर के हवाले से कहा गया है कि चोकसी के वकीलों द्वारा बताई गई नाखून की चोट पुरानी है, जबकि अन्य घाव मामूली धक्का के कारण हो सकते हैं। चोकसी 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा है। चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया था कि भारतीय दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उन्हें एंटीगुआ के जॉली हार्बर से अपहरण कर एक नाव के जरिए डोमिनिका ले आए।

जनवरी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने से पहले चोकसी और भतीजा नीरव मोदी भारत से भाग गए थे। नीरव मोदी यूरोप भाग गया था और बाद में उसे लंदन में पकड़ लिया गया जहां वह भारत को प्रत्यर्पण संबंधी मुकदमे का सामना कर रहा है। चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबूडा की नागरिकता ले ली थी और दिल्ली से भागने के बाद वह वहीं रह रहा था।