ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

Salman khan अब केआरके पर करवाना चाहते हैं ये कार्रवाई, इस वजह से कोर्ट से की अपील

नई दिल्ली। सलमान खान ने मुंबई की एक अदालत में खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले केआरके (कमाल आर खान) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने पर कार्रवाई करने की अपील की है। अभिनेता का कहना है कि कोर्ट से वादा करने के बावजूद केआरके उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जोकि यह पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना है।

दरअसल केआरके ने बीते दिनों सलमान खान की फिल्म राधे: द मोस्ट वांटेड भाई का रिव्यू करते हुए उनके खिलाफ ट्विटर पर बयानबाजी की थी। इसके बाद दबंग खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया और लीगल नोटिस भी भेजा था। जिसके बाद केआरके ने सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी करने और उनकी फिल्मों को रिव्यू न करने की बात को कबूल था।

हालांकि केआरके अपने इस वादे से कुछ ही घंटों में मुकर गए और सलमान खान के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बयानबाजी करने लगे। जिसके बाद अब सलमान खान ने अपने वकील प्रदीप गांधी के जरिए केआरके के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की अपील की है। प्रदीप गांधी ने सोमवार को एडिशनल सेशन जज सीवी मराठे से कहा कि आश्वासन के बावजूद केआरके लगातार सलमान खान के खिलाफ अपमानजक ट्वीट करते रहे हैं। प्रदीप गांधी ने कहा है कि यह कोर्ट की अवमानना है।

उन्होंने यह बात सलमान खान की ओर से दायर केआरके के खिलाफ मानहानि मामले की सुनावई करते हुए कही है। वहीं केआरके के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में कहा है कि उनके मुवक्किल सुनवाई की अगली तारीख तक सलमान खान के खिलाफ कोई और अपमानजक पोस्ट या टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सलमान खान के वकील ने केआरके के खिलाफ आवमानना की कार्रवाई की मांग करते हुए कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया गया। वहीं कोर्ट ने दलीलें सुनीं और केस की अगली सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा कि तब तक केआरके के वकील मनोज गडकरी का पहले वाला बयान जारी रहेगा।

आपको बता दें कि सलमान खान ने मुंबई की सिविल कोर्ट में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर-यू-ट्यूबर केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। केआरके का कहना है कि सलमान ने उन पर इसलिए मुकदमा किया है, क्योंकि उन्होंने राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को अपने रिव्यू में ख़राब बताया था। हालांकि सलमान के वकीलों ने केआरके इस दावे का खंडन किया और कहा कि उनके अपमानजनक वीडियोज की वजह से केस किया गया है।