ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

दहेज की प्रताड़ना से तंग होकर की थी महिला ने आत्महत्या

जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की जलने से मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति पर मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल चौकी गढ़ा में 22 मई को मेडिकल कालेज से सूचना मिली थी कि बेलखेड़ा सुंदरादेही निवासी कंचन बेन 24 को खाना बनाते समय जलने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए घटनास्थल बेलखेड़ा का होने के कारण जांच के लिए डायरी बेलखेड़ा थाने स्थानांतिर कर दी थी।

जांच के दौरान मृतका कंचन बेन के मायके पक्ष के लोगों के कथन लिए गए। जिन्होंने बताया कि जून 2017 में कंचन ने प्रदीप बेन से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों साथ में रह रहे थे, शादी के बाद प्रदीप ने कंचन को मायके जाने पर रोक लगा दी थी, वहीं जब भी कंचन मायके जाने को कहती, तो उससे प्रदीप उससे कहता कि तुम्हारे मायके से कुछ नहीं मिला है वहां जाने की जरूरत नहीं है।

कंचन छिपकर अपने मायके के लोगों से मिलती थी, इस दौरान बातचीत में वह बताती थी कि प्रदीप मायके नहीं आने देता और कहता है कि यदि मायके जाना है, तो मायके वालो से दहेज में बाइक लेकर आओ। यदि बाइक नहीं मिली, तो तुम्हे परेशान होना पड़ेगा। कंचन के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद बाइक नहीं दे सके। जिसके बाद कंचन को प्रदीप प्रताड़ित करने लगा। यह बात पता चलने पर कंचन के स्वजन ने प्रदीप को समझाया, वहीं प्रदीप ने भी आश्वासन दिया था कि वह कंचन को परेशान नहीं करेगा।

इसके बाद कंचन के पिता अपने 5 हजार, 2 हजार प्रदीप को देते थे। लेकिन प्रदीप फिर भी नहीं समझा और उसने नशा करके कंचन के साथ बेरहमी से मारपीट की। 21 मई को कंचन की जेठानी ने फोन करके बताया कि कंचन जल गई है और उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जब वह सभी अस्पताल कंचन को देखने पहुंचे, तो उसका पति प्रदीप मेडिकल अस्पताल से भाग गया। कंचन कुछ बोल नहीं पा रही थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बयानों के आधार पर आरोपित प्रदीप पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।