ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

अचानकमार टाइगर रिजर्व में घायल बाघिन पिंजरे में कैद, चार घंटे मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में घायल बाघिन को चार घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह 10 बजे रेस्क्यू कर लिया गया है। रायपुर जंगल सफारी व कान्हा टाइगर रिजर्व से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने ट्रैंक्यूलाइजर गन से बेहोश किया। बेहोश होने के बाद बाघिन को कानन पेंडारी जू से मंगाए गए पिंजरे में डाला गया। घायल बाघिन को लेकर दल कानन पेंडारी जू के लिए रवाना हो गया। बाघिन को कानन में तब तक रखा जाएगा जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाती।

छपरवा रेंज के बरमाननाला के समीप बाघिन के घायल होने की जानकारी मिली थी। वनकर्मी की इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने तत्काल इस संबंध में वन्य प्राणी प्रधान मुख्य वनसंरक्षक नरसिंह राव को अवगत कराया। साथ ही जंगल सफारी की रेस्क्यू टीम की मदद मांगी। मामला बाघ का होने के कारण प्रधान मुख्य वनसंरक्षक सोमवार को खुद रेस्क्यू टीम को लेकर अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंचे। इधर अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने कान्हा टाइगर रिजर्व से भी मदद मांगी थी।

जिस पर वहां के चिकित्सक डा. संदीप अग्रवाल भी रवाना हुए। हालांकि दोनों टीम को पहुंचते- पहुंचते अंधेरा हो गया। इसके बाद भी रात में बाघिन को तलाश करने का प्रयास किया गया। लेकिन रेस्क्यू टीम को बाघिन नजर नहीं आई। ऐसी स्थिति में सुबह रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया। सुबह पांच से जंगल सफारी के चिकित्सक डा. राकेश वर्मा व कान्हा के चिकित्सक डा. संदीप अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

डा. वर्मा के हाथों में ट्रैंक्यूलाइजर गन था। इसी में बेहोश करने की दवा था। एक निर्धारित दूरी से उन्होंने बाघिन पर निशाना साधा। जो सीधे बाघिन पर लगी थी। थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद अन्य वनकर्मी पहुंचे और उसे पिंजरे में डाला गया। यह पिंजरा कानन पेंडारी जू मंगाया गया था। शाम चार बजे तक बाघिन को लेकर अमला कानन पेंडारी जू पहुंचेगा।

पीठ में हैं घाव

अचानकमार टाइगर रिजव के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की। उनका कहना है कि बाघिन घायल थी। उसकी पीठ पर पुराने घाव है। जिसके चलते वह कमजोर हो गई है। रेस्क्यू कर बाघिन को कानन पेंडारी जू भेजा गया है। जब तक स्वस्थ्य नहीं हो जाती कानन व जंगल सफारी के चिकित्सकों की निगरानी में कानन पेंडारी जू में रखा जाएगा। घायल बाघिन की उम्र 12 साल है।