ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

बारिश नजदीक, सताने लगी रेलवे क्वार्टर में पानी भरने की चिंता

बिलासपुर। बारिश नजदीक है। ऐसे में रेलवे क्वार्टरों में पानी भरने की चिंता सताने लगी है। समस्या अब तक समाप्त नहीं हुई। इसे देखते हुए स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञौंपन सौंपकर निकासी की व्यवस्था सुधाराने का निर्देश देने की मांग की है। जिससे की रेलकर्मी व उनके स्वजनों को किसी तरह की परेशानी न हो।

बरसात में रेलवे क्षेत्र में भी निकासी की बड़ी समस्या रहती है। सबसे ज्यादा प्रभावित आरटीएस व एनई कालोनीवासी रहते हैं। यहां प्रत्येक मकानों में पानी घुस जाता है। इसके कारण कीड़े – मकोड़े भी आवा के अंदर घुस जाते हैं। कालोनीवासी ने दहशत में रहते हैं और इस बात की डर सताने लगती है कि कही काट न ले। घटना की आशंका के मद्देनजर रतजगा तक करना पड़ता है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि सामान पानी में बह गए या खराब हो गए। इस समस्या के समाधान के लिए कालोनीवासी कई बार मांग कर चुके हैं,

लेकिन अभी तक दूर नहीं हुई। इस बार मानसून प्रारंभ होने से पहले यूनियन इस मुद्दे को सीधे महाप्रबंधक के समक्ष रखा है। यूनियन के सहायक महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि पिछले साल भी मंडल रेल प्रबंधक को इस समस्या से अवगत कराया गया है। इस बार भी कालोनीवासी मानसून से पहले चिंतित है। उनका कहना है कि यदि अभी से निकासी व्यवस्था को ठीक कर ली जाए तो भारी बारिश के दौरान भी कालोनी के रहवासियों को राहत मिलेगी। यदि इस समस्या को प्रमुखता से नहीं ली गई तो पिछले साल की तरह इस बार भी यही दिक्कत आएगी।