ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

दूरंतो ट्रेन 11 से दौड़ेगी पटरी पर

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हावड़ा- मुंबई दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02096/ 02095) को चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चार फेरे के लिए चलेगी। यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन है। पर कोरोना संक्रमण के कारण इसका परिचालन भी रद था। पर अब स्थिति सामान्य है। इसलिए सुविधा दी जा रही है।

ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को यानी 11 जून से 26 जून तक और मुंबई से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व रविवार को 13 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो पावरकार, 12 एसी- 03, तीन एसी- 02, एक एसी प्रथम के अलावा पेंट्रीकार की सुविधा भी रहेगी।

यात्रियों को इस ट्रेन कोविड- 19 के नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही वहीं सफर के लिए पात्र होंगे, जिनके कंफर्म टिकट होगा। सात स्टेशन में रुकने वाली यह ट्रेन हावड़ा से 05:45 बजे छूटकर 08:50 बजे टाटानगर, 14:55 बजे बिलासपुर, 16:35 बजे रायपुर, 20:50 बजे नागपुर, 01:45 बजे भुसावल और 08:15 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसी तरह मंुबई से 17:15 बजे छूटकर 09:55 बिलासपुर, 16:15 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन और 20:05 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

हावड़ा से मुंबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक है। कोरोना नहीं था, तब यह नियमित चलती थी। पर संक्रमण के कारण इस ट्रेन के पहिए भी थम गए। हालांकि अभी केवल चार फेरे के लिए चल रही है। यात्रियों के बीच इसकी मांग रही तो आने वाले दिनों में स्पेशल बनाकर चलाने की संभावना है।