ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

दुकान पर कब्जे के नाम पर भिड़े दो गुट, युवक घायल

बिलासपुर। मंगलवार की दोपहर दुकान में कब्जे को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दुकान खरीदने वाले युवक पर बस संचालक के बेटों ने राड और सब्बल से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी आफिस में घुसकर तोड़फोड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले ऋषिकेश कश्यप की टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर दुकान व जमीन है। उन्होंने इस दुकान को बेचने के लिए अभय बस्र्आ से सौदा कर लिया है। इसी दुकान को संदीप जैन किराए पर लेकर व्यवसाय कर रहे थे। दुकान के बगल में बस संचालक मोहम्मद शाहनवाज खान का आफिस भी है। मंगलवार को दुकान संचालक संदीप जैन ने ऋषि को अभय के साथ बुलाया।

इस पर अभय अपने साथी शिवा नायडू और दुकान मालिक ऋषि के साथ वहां पहुंचे। उनके पहुंचते ही शहनवाज खान और उसके साथियों ने अभय और उसके साथियों पर राड और सब्बल से हमला कर दिया। साथ ही उसकी कार में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। मारपीट में अभय के सिर में गंभीर चोटे आई है। उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के शाहनवाज ने अपनी शिकायत में बताया कि दुकान में कब्जे को लेकर वे अभय से बात कर रहे थे।

इसी बीच अभय ने अपने साथियों को वहां पर बुला लिया। युवकों ने शाहनवाज और उसके साथियों से मारपीट करते हुए उसके आफिस में तोड़फोड़ की। मारपीट में इस्माइल खान को चोटे आई है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक वहां से भाग निकले।

शाहनवाज खान की शिकायत पर अभय बरुआ, शिवा नायडू, ऋषि कश्यप सहित अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 427, 452, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष ओर से ऋषि कश्यप की शिकायत पर शाहनवाज खान, इस्माइल खान, सोहराब खान सहित अन्य के खिलाफ धारा 294, 307, 323, 427, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस

मारपीट की घटना आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर चली गई। इसके बाद दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिए हैं। मामले में पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावर युवकों की पहचान कर रही है।

होटल में छिपकर बचाई जान

मारपीट के दौरान युवकों ने अभय पर राड और सब्बल से हमला कर दिया। इस पर उसके साथी इधर-उधर भागने लगे। वहीं, अभय सड़क के दूसरी ओर स्थित होटल की ओर भागा। उसने होटल में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिविल लाइन पुलिस घायल को लेकर थाने पहुंची।